Bihar Polls: BJP बोली राहुल 'सोने का चम्मच लेकर जन्मे', तेजस्वी ने EC की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

दिव्यांशी भदौरिया     Nov 10, 2025
शेयर करें:   
Bihar Polls: BJP बोली राहुल सोने का चम्मच लेकर जन्मे, तेजस्वी ने EC की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में राजनीतिक बयानबाजी चरम पर रही। भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी को 'सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ' बताया, वहीं तेजस्वी यादव ने पहले चरण के चुनाव डेटा को सार्वजनिक न करने पर चुनाव आयोग की भूमिका पर प्रश्नचिह्न लगाया और उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाए।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रविवार को प्रचार समाप्त होने के साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने मतदाताओं से अपनी अंतिम अपील की। ​​मंगलवार 11 नवंबर को कुल 122 सीटों पर मतदान होगा, जिसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएगा। मतगणना शुक्रवार 14 नवंबर को होगी। इस बीच, नेता लोग एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी को कहा सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए। 


राहुल गांधी 'सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए'


हाल ही में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 'जेन जेड' वाली टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और आरोप भी लगाएं है। राहुल गांधी "सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं" और देश की जमीनी हकीकत से कटे हुए हैं। ANI को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "राहुल गांधी सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। उन्हें देश की कोई जानकारी नहीं है। जिन लोगों ने शुरू से ही जेन जेड का गला घोंटा है, वे अब सलाह दे रहे हैं? उन्हें क्या हक है? वे चुनाव में जाते हैं और हार जाते हैं।"


तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए


राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को हुआ था। आज 10 नवंबर है। 4 दिन बाद भी डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया है... पहले तो उसी दिन मैन्युअली बता देते थे। डेटा क्यों छिपाया जा रहा है? मतदान 11 नवंबर को है और 14 तारीख को भी। लेकिन आपको 4 दिन से ज्यादा पता नहीं चलेगा कि कितने वोट पड़े... बीजेपी अपने पाप करती रहेगी और चुनाव आयोग पर्दा डालता रहेगा... चुनाव आयोग मर चुका है और एक औजार बन गया है।"