होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

AAP विधायक अमानतुल्लाह के बेट ने पुलिस को दिखाई दादागीरी, जानें पूरा मामला

By LSChunav | Jan 24, 2025

आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में लगी है। लेकिन, इस बीच ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन का आरोप लगा है। जब पुलिस ने कार्रवाई के लिए रोका तो अमानतुल्लाह के बेटे पर पिता के विधायक होने की धौंस और बदसलूकी का आरोप लगाने लगा। इतना ही नही,  बेटे ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और कहा कि अब्बू जी SHO साहेब तानाशाही कर रहे है। जब उन्होंने सवाल उठाया कि म कौन सी तानाशाही कर रहे। पुलिस ने विधायक के बेटे से आगे कहा कि चालान होगा। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
आप विधायक बेटे की जब्त हुई बाइक
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पुलिस ने ओखला विधायक के बेटे की बाइक जब्त कर ली है। क्योंकि, मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन को लेकर आप विधायक के बेटे की बाइक के लिए एक्शन लिया गया। जब कार्रवाई हो रही थी, तो विधायक के बेटे की पुलिस से बहस हुई। उसने कहा कि मैं एमएलए अमानतुल्लाह खान के बेटा हूं। मुझे लाइसेंस और आरसी की जरुरत नहीं है। इसके बाद से ही विवाद खड़ा हो गया।
अमानतुल्लाह के बेटे ने पुलिस को दिखाई दादागीरी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में दिख रहा है कि पुलिस ने आप विधायक के बेटे की बाइक रोकी। उन्होंने कहा कि बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगा है, इसे स्टार्ट करके दिखाइए। इसका चलान होता है। इस पर विधायक के बेच ने अपने पिता अमानतुल्लाह खान को फोन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस तानाशाही कर रही है। आप का झंडा लगा है इसलिए उन्होंने रोका है। वही, मोडिफाइड साइलेंसर की वजह से पुलिस ने रोकी थी बाइक।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.