राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन का विवादित बयान के बाद से बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राणा की जयंती आज 12 अप्रैल दिन शनिवार को गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान रैली (सम्मेलन) को लेकर तैयारी जोरों पर है। इस सम्मेलन के लिए करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने जु़टना शुरु कर दिया है। मंच और पंडाल को भी तैयार किया जाता है। सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पुलिस ने सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया है। पुलिस हर चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस चुनौती से निपटने को तैयार हैं।
आगरा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनाती
रक्त स्वाभिमान रैली के आयोजकों ने चेतावनी दी है कि शाम 5 बजे के बाद सपा सांसद के घर के लिए कूच करेंगे। इस मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा प्लान कर चुकी है। शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक रास्ते पर पुलिस के बैरियर लग गए। जहां पर कार्यक्रम स्थल है वहां पर पुलिस, पीएसी और आरआरएप को लगाया गया। ड्रोन से नजर रखी जा रही है। हर दो किमी की दूरी पर फॉर्स तैनात है। पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ ड्यूटी पर रहेंगे।
कई प्रदेशों से जुट रहे लोग
आगरा में 12 अप्रैल को करणी सेना की स्वाभिमान रैली है। जिसको लेकर कई प्रदेश से लोग आ रहे हैं। सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में बहस के दौरान राणा सांगा पर विवादित बयान दिया था जिसके चलते करणी सेना ने 26 मार्च को आगरा स्थित रामजी लाल सुमन के निवास पर हिंसक प्रदर्शन किया था। लेकिन अभी भी मामला शांत नहीं हुआ है। आज 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती मनाई जा रही है। आज आगरा में करणी सेना का कार्यक्रम हो रहा है। स्थल से भीड़ ने सपा सांसद के घर के लिए वाकई कूच कर दिया तो भीड़ को कैसे रोका जाएगा। पुलिस इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था में लगी है।
आयोजकों की 6 मांगें है
- सपा सांसद रामजीलाल सुमन की संसदीय सदस्यता समाप्त हो, कानूनी कार्रवाई हो।
- क्षत्रिय युवाओं पर संबंधित मामले में लगे सभी मुकदमे तत्काल वापस किए जाएं।
- राष्ट्र महापुरुष वीर योद्धा राणा सांगा जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।
- गौतम बुद्ध नगर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम राणा सांगा नाम पर रखा जाए।
- महापुरुष महाराणा सांगा का गौरवशाली इतिहास सभी शैक्षणिक संस्थानों के पाठ्यक्रम में जोड़ा गया।
- इतिहास विक्रतिकरण को रोकने के लिए एक कठोर कानून बनाए।