होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

कांग्रेस का बड़ा आरोप, कहा- मोदी सरकार में बैंकिंग प्रणाली तार तार हो गयी

By LSChunav | May 03, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसके पांच साल के कार्यकाल में बैंकिंग प्रणाली तार-तार हो गयी तथा जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाले कर्जदारों की संख्या दोगुनी हो गयी। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सूट बूट और लूट की सरकार ! विलफुल डिफॉल्टर्स (जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाले कर्जदारों) की संख्या हुई पांच सालों में दोगुनी!’’ उन्होंने कहा, ‘‘5,090 कर्ज़दार बढ़कर 11,000 कर्ज़दार हो गए।’’ सुरजेवाला ने कहा कि उनके कर्ज में 308% का उछाल आया। उन्होंने अपने ट्वीट में दावा किया कि मोदी सरकार की विदाई के समय यह राशि बढ़कर 1,21,700 करोड़ रूपये हो गयी।

इसे भी पढ़ें: PM के खिलाफ बच्चों से अपशब्द बुलवाने का आरोप, बाल आयोग ने प्रियंका को दिया नोटिस

विपक्षी कांग्रेस ने 28 अप्रैल को मांग की थी कि भाजपा नीत केंद्र सरकार रिज़र्व बैंक को उन कर्जदारों की सूची का खुलासा करने का निर्देश दे जिन्होंने जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाया है। विपक्षी दल का आरोप था कि सरकार अपने ‘‘सांठगांठ वाले पूंजीवादी मित्रों’’ की सुरक्षा के लिए ऐसा नहीं कर रही है।

इसे भी पढ़ें: जेटली ने विपक्षी पार्टी के नेताओं को ‘‘चुनावी हिंदू’’ करार दिया

पार्टी का यह भी सवाल था कि केंद्र बैंकों की वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट की जानकारी का खुलासा करने के लिए रिजर्व बैंक को एक पंक्ति का निर्देश क्यों जारी नहीं कर रही है। कांग्रेस की टिप्पणी के पहले 26 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय ने बैंकिंग नियामक को सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत इन ब्यौरों का खुलासा करने के लिए  अंतिम अवसर  दिया था। 
 
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.