होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

CM आतिशी पर केस दर्ज हुआ, रमेश विधूड़ी के बेटे के खिलाफ FIR

By LSChunav | Feb 04, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आतिशी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। उधर, रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद, आतिशी ने चुनाव आयोग को लेकर एक्स पर पोस्ट डाली है। आतिशी ने एक्स पर लिखा कि चुनाव आयोग भी गजब है। इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट डालते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है।
जाने पूरा मामला
दरअसल, सीएम आतिशी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और आचार संहिता का उल्लंघन करने पर गोविंदपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आतिशी चार फरवरी की रात को फतेह सिंह मार्ग पर काफी लोगों और गाड़ियों के साथ मौजूद थीं। उनके साथ 50 से 70 लोग और लगभग 10 गाड़ियां थीं। इतना ही नहीं, पुलिस ने बताया कि यह संचार संहिता का उल्लंघन है। फ्लाइंग स्क्वाड टीम की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने में केस दर्ज हुआ है। यह केस बीएनएस की धारी 233 और आरपी एक्ट 126 के तहत दर्ज किया गया है।
आतिशी ने एक्स पर की पोस्ट
दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा है कि, चुनाव आयोग भी गज़ब है! रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं।
मैंने शिकायत कर के पुलिस और  @ECISVEEP को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया! राजीव कुमार जी: आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे।
रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी एफाआईआर दर्ज की गई
बता दें कि, आतिशी के  'साइलेंस पीरियड' के दौरान हस्तक्षेप के आरोप के बाद दिल्ली पुलिस ने एमसीसी उल्लंघन पर रमेश बिहदुरी के बेटे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। दिल्ली पुलिस ने कालकाजी से आप आतिशी के आरोपों का जवाब दिया है कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी ने 'मौन अवधि' के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में हस्तक्षेप किया।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.