होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

नोएडा में शराब पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, आम आदमी पार्टी ने हिंदू-मुसलमान एंगल निकाला

By LSChunav | Mar 26, 2025

नोएडा में स्टॉक खाली करने के लिए कुछ शराब की दुकानों पर जबरदस्त डिस्काउंट और एक साथ एक मुफ्त वाला ऑफर को लेकर आप पार्टी हमलावर है। एक समय पर इसी तरह के ऑफर को लेकर आप पार्टी घिर गई थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए इसमें इसमें हिंदू-मुसलमान एंगल ढूंढ लिया है। आप पार्टी के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि यूपी में हिंदूओं को शराबी बनाया जा रहा है, क्योंकि यह ऑफर रमजान के महीने में दिया गया है जब मुसलमान शराब को हाथ नहीं लगाते हैं।
सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?
हाल ही में सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में एक शराब की बोतल के साथ दूसरी फ्री के वीडियो आ रहे हैं। शराब के ठेकों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। दूर-दूर से लोग शराब खरीदने आ रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस योजना के अंदर हिंदुओं को शराबी बनाने का काम चल रहा है। क्यों, यह रमजान का महीना चल रहा है मुसलमान तो पानी भी नहीं पीते, शराब को हाथ नहीं लगाते। यूपी में हिंदुओं को शराबी बनाने की योजना पर दिन रात काम चल रहा है। लाइन में लगे लोगों के इंटरव्यू ले लीजिए, नाम पूछ लीजिए, सारे के सार हिंदू है। मुसलमानों का तो रमजान चल रहा है।
 पेटी की पेटी लोग शराब भरके ले जा रहे
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि नोएडा समेत कई शहरो से ऐसे वीडियो आ रहे हैं। अभी तक योगी जी की सरकार ने शराब की इन दुकानों पर क्यों कर्रवाई नहीं की। उनके हिसाब से तो इन दुकानों पर अब तक बुलडोजर चल जाना चाहिए। वह कब ऐसा करेंगे? क्या योजी जी की सरकार ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की सलाह ली। क्यों केंद्रीय नेतृत्व चुप है, क्या इस योजना को रुकवाया जाएगा। हमारी मांग है कि तुरंत भाजपा इस तरीके से लोगों को शराबी बनाने की पॉलिसी को रोके। जो आदमी एक बोतल पीता है, भाजपा कह रही है कि दो पीजिए। पेटी  की पेटी लोग शराब भरके ले जा रहे हैं। भाजपा बताए कि किन कारणों से उन्होंने फैसला किया कि यूपी में लोगों को शराबी बनाया जाए।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.