होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

झारखंड: झामुमो विधायक पर फर्जी पहचान पत्र इस्तेमाल करने का आरोप, चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश

By LSChunav | Sep 29, 2025

झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखण्ड का एक प्रमुख क्षेत्रीय राजनैतिक दल है, जो इस समय राज्य में शासन कर रही है। इस बीच खबर आई है कि झामुमो विधायक दशरथ गगराई पर चुनाव में फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। औपचारिक रुप से शिकायत के बाद झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। इस समय झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रविकुमार सरायकेला-खरसावां के पुलिस उपायुक्त की शिकायत की जांच करने का आदेश मिला है।
विधायक ने शिकायत को खारिज कर दिया
सीईओ अधिकारी ने बताया है कि लालजी राम तियु नामक व्यक्ति ने तीन बार खरसावां से विधायक रहे गगराई की पहचान पर सवाल उठाते हुए एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, 'मैंने शिकायतकर्ता के हलफनामे के साथ शिकायत को सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह को जांच के लिए भेज दिया है।' मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि चुनाव समाप्त होने और परिणाम घोषित होने के बाद विधायकों से जुड़े विवादों का निपटारा राज्य के राज्यपाल को करना होता है और सांसदों से जुड़ें मामलों का निपटारा राष्ट्रपति करते हैं। इस बीच, विधायक ने आरोप को खारिज कर दिया और बोला कि शिकायतकर्ता को सत्ता में बैठे लोगों पर आरोप लगाने की आदत है।  इन आरोपों पर झामुमो विधायक दशरथ गगराई का कहना है कि, 'मैंने जो हलफनामे और दस्तावेज जमा किए उनकी विधानसभा चुनावों में तीन बार जांच की गई। आरोप निराधार हैं। बता दें कि, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी शिकायतकर्ता अब जमानत पर बाहर हैं और सत्ता में बैठे लोगों पर ऐसे आरोप लगाने की उनकी आदत है।'
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.