गुरुवार (6 नवंबर) को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की बंपर वोटिंग हो गई है। इस पर जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि इस बार जनता ने बदलाव का पक्ष मतदान में चुना है और 14 नवंबर को इतिहास लिखा जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि- अब जनता पारंपरिक राजनीति से ऊब चुके है और नए विकल्प को लेकर उत्साह में है।
प्रवासी मजदूर चुनाव के X फेक्टर बनें
प्रंशात किशोर ने यह भी कहा कि- इस चुनाव में प्रवासी मजदूरों ने अभूतपूर्व रूप से मतदान किया है, जो कि इस बार के चुनाव का “X फैक्टर” साबित होगा। लंबे समय के बाद इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी मतदाता अपने गांव लौटे हैं और उन्होंने जन सुराज के पक्ष में मतदान कर बदलाव की नींव डाली है।
बिहार में पहली बार वोटिंग प्रतिशत सबसे अधिक
PK ने आगे कहा कि, बिहार में पहली बार युवाओं को वोटिंग प्रतिशत सबसे अधिक रहा है। उन्होंने कहा कि- "इतनी बड़ी संख्या में मतदान तब होता है जब जनता बदलाव के लिए तैयार रहती है, न कि सरकार को बनाए रखने के लिए। पीके के अनुसार, यह चुनाव बिहार की राजनीति की दिशा बदलने वाला होगा।
जन सुराज के सुप्रीमों ने कहा कि इस बार जनता ने जात-पात से उठकर बिहार के भविष्य के लिए वोट दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जन सुराज न केवल अच्छा प्रदर्शन करेगा बल्कि प्रदेश में नई राजनीतिक संस्कृति की शुरुआत करेगा।