दिल्ली MCD में आप सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, कुछ लोगों का हाफ और इन लोगों का हाउस टैक्स होगा माफ

दिव्यांशी भदौरिया     Feb 24, 2025
शेयर करें:   
 दिल्ली MCD में आप सरकार ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, कुछ लोगों का हाफ और इन लोगों का हाउस टैक्स होगा माफ

दिल्लीवासी को लेकर आम आदमी पार्टी की छोटी सरकार यानी एमसीडी ने सोमवार को कई बड़े ऐलान किए है। हाउस टैक्स (संपत्ति कर) में कई तरह की छूट दी। आप नेता दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिन लोगों के 100-500 से गज के मकान हैं। उनका हाउस टैक्स हाफ हो जाएगा।

दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, दिल्ली के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की छोटी सरकार की तरफ से सोमवार को कई बड़े ऐलान किए। हाउस टैक्स (संपत्ति कर) में कई तरह की छूट दी। आप नेता दुर्गेश पाठन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिन लोगों के 100-500 से गज के मकान हैं। उनका चालू वित्त वर्ष में हाउस टैक्स हाफ हो जाएगा। रेजिडेंशियल इलाकों के लोगों का हाउस टैक्स पूरी तरह माफ होगा और 1300 अपार्टमेंट के लोग अगर समय पर टैक्स को भरते हैं तो उन्हें 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

आखिर क्या कहा दुर्गेश पाठक ने

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुर्गेश पाठक ने कहा- 'अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में सभी पार्षदों ने यह निर्णय लिया है कि दिल्ली के अंदर बहुत सारे लोग हैं जिनका पिछले 10-15 साल से हाउस टैक्स बकाया है। वो लोग सिस्टम की तरफ से ब्लैकमेल हो रहे हैं। ऐसे में जो आधिकारी उनके पास जाता है ब्लैकमेल करके पैसे ले लेता है जो कि एमसीडी में न जाकर सीधा भष्ट्राचार हो रहा है। हमने फैसला लिया है कि अगर आप पिछले एक साल का हाउस टैक्स भर देंगे तो हम इससे पिछले के सभी टैक्स को माफ कर देंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 का टैक्स जमा कराने पर पुराना टैक्स को माफ कर दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि- 100 गज से कम घर वालों का 2025-2026 में हाउस टैक्स पूरी तरह से माफ किया जाएगा। वहीं, 100-500 गज के मकान वालों का हाउस टैक्स हाफ कर दिया जाएगा। कई सारी रेसिडेंशियल इलाके में जो दुकानें चल रही हैं, उनपर बहुत ज्यादा टैक्स लगाए जाते हैं, उनको पेरशान किया जाता है, उनका 2025-26 सेशन का हाउस टैक्स पूरी तरह से माफ कर रहे हैं।