Karur Stampede Case: TVK प्रमुख विजय से CBI करेगी पूछताछ, 41 लोगों की मौत पर कसा शिकंजा

तमिलनाडु के करूर भगदड़ मामले में TVK प्रमुख और एक्टर विजय से CBI दिल्ली में पूछताछ करेगी; 27 सितंबर 2025 को हुई इस रैली में 41 लोगों की मौत के बाद जांच एजेंसी ने विजय पर शिकंजा कसा है।
कुछ महीने पहले तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और टीवीके प्रमुख विजय के रैली में भगदड़ में कई लोगों के जान भी चली गई। तमिलनाडु के करूर जिले में भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की मौत के महीनों बाद, TVK चीफ विजय सोमवार को दिल्ली में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के सामने पेश होंगे। एक्टर-पॉलिटिशियन चेन्नई से फ्लाइट से रवाना हो गए हैं और दिन में बाद में दिल्ली में जांच एजेंसी के हेडक्वार्टर में पेश होंगे। बता दें कि, 27 सितंबर 2025 को करूर में विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 40 से ज्यादा लोग मारे गए और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, TVK ने दिल्ली पुलिस से विजय की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
CBI की पूछताछ के लिए विजय दिल्ली पहुंचे
तमिलनाडु के नेता को भगदड़ की जांच के सिलसिले में 6 जनवरी को CBI ने तलब किया था। इससे पहले, जांच एजेंसी ने इस मामले में TVK के पदाधिकारियों से पूछताछ की थी। पिछले साल सितंबर में चेन्नई से करीब 400 किलोमीटर दूर करूर में विजय की रैली में अफरा-तफरी और कन्फ्यूजन के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। तमिलनाडु पुलिस ने कहा था कि एक्टर-पॉलिटिशियन इवेंट के लिए बहुत लेट आए थे, जिससे भीड़ बढ़ गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के DGP इंचार्ज जी वेंकटरमन ने कहा था कि इवेंट दोपहर 3 बजे होना था, लेकिन विजय शाम 7:30 बजे पहुंचे। पुलिस ने यह भी बताया कि आयोजकों ने करीब 10,000 लोगों की भीड़ की उम्मीद में एक मैदान मांगा था, लेकिन उससे लगभग तीन गुना ज्यादा लोग आ गए। "TVK की पिछली रैलियों में कम भीड़ होती थी, लेकिन इस बार उम्मीद से कहीं ज़्यादा लोग आए। हालांकि आयोजकों ने करूर में करीब 10,000 लोगों की उम्मीद में एक बड़े मैदान का अनुरोध किया था, लेकिन लगभग 27,000 लोग इकट्ठा हुए,"।



