वाराणसी मेट्रो पर सपा का दावा; अखिलेश बोले- 50 करोड़ देकर हमने डीपीआर तैयार की, बीजेपी ने रोका!

वाराणसी में मेट्रो के लिए 50 करोड़ रुपये देने का दावा करते हुए, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर संकीर्ण सोच और परियोजनाओं के गलत क्रेडिट लेने का आरोप लगाया। उन्होंने नदियों की सफाई और रिवरफ्रंट निर्माण पर भी सवाल उठाए, और कहा कि यूपी में मेट्रो का श्रेय समाजवादियों को जाता है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल की सोच नकारात्मक और संकीर्ण है, फिर भी वे चौड़ीकरण की बात करते हैं, जो वास्तव में उनकी सीमित राजनीति का हिस्सा है। सपा प्रमुख ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर नालों पर रिवरफ्रंट कैसे बनाया जा सकता है? उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गंगा की सफाई का सपना तो दिखाया, लेकिन उनके नेता या तो अतीत में उलझे रहते हैं या फिर अवास्तविक भविष्य की बातें करते हैं।
शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस मौके पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के कई मुद्दों पर आड़े हाथों लिया है। सपा सुप्रीमों ने कहा कि दालमंडी के व्यापारियों पर पिछले कई सालों से सरकार के फैसले की वजह संकट आया है। राजनैतिक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए डिवाइड एंड रुल का रास्ता अपना रही है। इस बीच, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी सिंगापुर में स्पेन ढूंढ रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि दालमंडी वालों की दाल की तरह गले नहीं, उनको संरक्षण दे।
अखिलेश यादव बोले- यूपी में मेट्रो सपा की देन
इतना ही नहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ, कानपुर, नोएडा, आगरा की मेट्रो समाजवादियों की देन है। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी डीपीआर तैयार करके 50 करोड़ देकर हम लोग गए थे, मेट्रो को रोकने वाली भाजपा पार्टी ही है। नालों पर रिवरफ्रंट कहां बनते हैं? आपने सपना दिखाया कि मां गंगा को साफ करेंगे। भाजपा के लोग या बहुत पीछे का सोचते हैं या तो बहुत आगे का। अखिलेश यादव ने कहा कि कहा कि बीजेपी वाले अपनी ताकत का इजहार अधिकारियों के माध्यम से करना चाहते हैं। अधिकारियों के माध्यम से दबाव बनाना, डराना धमकाना चाहते हैं ये कितने दिन चलेगा। आज हम लोग बैठे है तो और दिन कम हो गए हैं।
वाराणसी मेट्रो का जिक्र
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सपा सरकार में लखनऊ में मॉल बना था, इन्होंने उसे बेच दिया था। ये बेचने वाले लोग हैं। सपा मुखिया ने आगे कहा कि ऐसा तो नहीं हो रहा कि ये बड़े-बड़े लोगों के साथ मिलकर कोई बहुत बड़ी साजिश कर रहे हैं। यदि सपा की सरकार बन गई होती तो वाराणसी में भी मेट्रो होती है। इसके बाद उन्होंने कहा कि जब आप दूसरों को तकलीफ दोगे तो कुदरत अपना फैसला करेगी, जीत तो सिकंदर को भी अमर नहीं कर पाई। अखिलेश यादव ने अधिकारियों को भी चेतावनी तक दे दी है। जो वह कर रहे हैं, सब नोट किया जा रहा है।



