अनुराग ठाकुर उत्तराखंड पहुंचकर बोले- राणा सांगा से नफरत, विपक्ष गाजी-जिहादी के तारीफ में कसीदें पढ़ रहा

राणा सांगा को लेकर राजनिति गरमाई हुई है। सांसद अनुराग ठाकुर ने दून मेडिकल कॉलेज में हिंदू नववर्ष के मौके पर बोले भारत का गौरवशाली इतिहास को एक षड्यंत्र तहत छिपाया गया।
भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐसे वक्त में जब भारत के सेकुलर और विपक्ष के आइडल सांगा, शिवाजी, महाराणा नहीं बाबर और औरंगजेब हो चुके हैं, युवाओं को सांस्कृतिक प्रदूषण से बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी हो जाती है। सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने दून मेडिकल कालेज में हिंदू नववर्ष के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।
इससे आगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास षड्यंत्र तहत छिपाया गया। कई सालों से हमें कुछ और ही कहानियां सुनाई जा रही है। हमें कभी भी बाबर और हुमायूं महान, औरंगजेब टोपियां सिलता था, ऐसी कहानियां सुनाई गईं। जिन्होंने भारत में गजवा-ए-हिंद के नाम पर आतंक, नरसंहार और लूटमार की है, हमारे मंदिर तोड़े, उन लुटेरों को दयावान, महान और भारत का निर्माता बोलकर पेश किया गया है। बल्कि भारत मां के लाल जिन्होंने जिहाद का जहर फैलान वाले सुल्तानों के खिलाफ लड़ाइयां लड़ी, उन्हें लुटेरा और खलनायक साबित करने का खेल चल रहा है। इस झूठ को स्कूल और कॉलेज में पढ़ाया गया है।
विपक्ष हमारे पूर्वजों का अपमान करता है
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने हमारे पूर्वजों, नायकों, भारत के गौरव को अपमानित करने, छवि धूमिल करने को आदत में डाल लिया है। आज देश पूछ रहा है कि चंद वोटों की खातिर आपने अपने स्वाभिमान को क्यों बेच डाला? दुनिया कहां से कहां पहुंच गई, लेकिन भारत में मुगलिया सोच वाले लोग अभी भी 17वीं सदी में जी रही हैं। इनके आइडल सांगा, शिवाजी, महाराणा नहीं बाबर और औरंगजेब हैं। एक आक्रांता जिसने देश के बहुसंख्यकों पर अनगिनत अत्याचार किए, उसके नाम पर सड़कों के नाम रखे गए।
औरंगजेब के कब्र को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा भी दिया गया। जहां करदाता के पैसों से 24 घंटे अगरबत्तियां जलती हैं। जब यह देश राणा सांगा और उनके शौर्य की बात करता है तो इनके सीने में शूल चुभ जाता है। कहा कि घुसपैठ मात्र हमारी सीमाओं में नहीं हुई, चोरी सिर्फ एतिहासिक धरोहरों की नहीं हुई, बल्कि यह घुसपैठ और अतिक्रमण हमारी संस्कृति और इतिहास में भी हुआ है। हमारी सोच पर कब्जा करने की कोशिश की गई। हम निगेटिव व डिस्ट्रक्टिव नैरेटिव से लड़ रहे हैं।
हम राणा सांगा के वंशज, गद्दारों की औलाद नहीं।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) March 30, 2025
लेकिन तेरा खून जिहादी, इसमें अब तनिक विवाद नहीं।। pic.twitter.com/Q6yEY5LxSx