Bihar के CM Nitish को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने पीएम मोदी और अमित शाह का भी लिया नाम

अनन्या मिश्रा     Jun 21, 2023
शेयर करें:   
Bihar के CM Nitish को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने पीएम मोदी और अमित शाह का भी लिया नाम

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की हत्या की धमकी मिलने के बाद दिल्ली से लेकर पटना तक हड़कंप मच गया। धमकी देने वाले व्यक्ति ने पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हत्या की धमकी दी है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली से लेकर पटना तक खलबली मच गई। इस खबर के सामने आते ही अफसरों और सिक्योरिटी एजेंसियों के फोन घनघनाने लगे। बता दें कि दिल्ली पुलिस को एक फोन आया। इस कॉल में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई। आज यानी की बुधवापर को एक अंजान शख्स ने नीतीश कुमार के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हत्या की धमकी दी।


दो बार आया धमकी भरा फोन

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस को दो पीसीआर कॉल रिसीव हुई। फोन करने वाले अंजान शख्स ने पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई और पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। बता दें कि धमकी देने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए एक टीम की फौरन तैनाती की गई है।


नीतीश कुमार को दूसरी बार मिली धमकी

बता दें कि यह साल में दूसरी घटना घटित हुई है, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले 22 मार्च 2023 को एक अंजान व्यक्ति ने सीएम नीतीश कुमार को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन कर धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। इस व्यक्ति की पहचान अंकित मिश्रा के तौर पर की गई थी। बिहार पुलिस और गुजरात पुलिस की जॉइंट ऑपरेशन में धमकी देने वाले व्यक्ति को गुजरात के सूरत से हिरासत में लिया गया था।