Biplab Deb की सभा के बाद Kolkata में आगजनी, BJP का आरोप- 'हार के डर से TMC करा रही हिंसा'

दिव्यांशी भदौरिया     Jan 26, 2026
शेयर करें:   
Biplab Deb की सभा के बाद Kolkata में आगजनी, BJP का आरोप- हार के डर से TMC करा रही हिंसा

कोलकाता में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद पूर्व सीएम बिप्लब देब के कार्यक्रम वाले मंच में आग लगा दी गई। बीजेपी ने इसे टीएमसी की राजनीतिक हिंसा बताया है, जबकि टीएमसी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार को तेज आवाज में लाउडस्पीकर के कथित इस्तेमाल को लेकर एक स्थानीय क्लब के पास बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच तनाव बढ़ गया,जो बाद में झड़प में बदल गया। इस दौरान उस अस्थायी मंच को आग के हवाले कर दिया गया,जहां पूर्व त्रिपुरा मुख्यमंत्री बिप्लब देव एक जनसभा को संबोधित कर चुके थे। स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर दमकल की एक गाड़ी भेजी गई। वहीं बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर हिंसा को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया। दूसरी ओर टीएमसी विधायक रत्ना चटर्जी ने दावा किया कि बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान कुछ बीजेपी समर्थकों ने क्लब के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष ऐसे हथकंडे अपनाता रहा तो तृणमूल कांग्रेस अपना रुख और सख्त करेगी।


क्या है पूरा मामला?


रविवार को कोलकाता में एक लोकल क्लब की तरफ से कथित तौर पर तेज आवाज में लाउडस्पीकार के इस्तेमाल को लेकर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक, जिस अस्थाई स्टेज पर त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने एक जनसभा को संबोधित किया था, उसे भी कथित तौर पर झड़प के दौरान आग लगा दी गई। कहा गया है कि आग पर काबू पाने के लिए एक फायर टेंडर लगाया गया है।


अस्थाई स्टेज को लगाई आग


स्थानीय बीजेपी नेताओं का कहना है कि सखेरबाजार इलाके में कुछ असामाजिक तत्वों ने उस अस्थायी मंच को आग के हवाले कर दिया, जहां से दिन में पहले बिप्लब देव ने रैली को संबोधित किया था। यह रैली आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ का हिस्सा थी।


बीजेपी ने साधा निशाना


बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर आरोप लगाया कि आगामी चुनावों में संभावित हार से घबराकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के गुंडों ने कोलकाता की सड़कों पर फिर से राजनीतिक हिंसा फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने दक्षिण कोलकाता के बेहाला इलाके में आयोजित बीजेपी की ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ के दौरान हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना का हवाला दिया। मालवीय के अनुसार, बीजेपी के चुनाव सह-प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव के बेहाला पश्चिम में सभा को संबोधित करने के कुछ ही समय बाद टीएमसी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जमकर तोड़फोड़ की और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भीड़भाड़ वाले बाजार के बीच बने स्टेज को आग के हवाले कर दिया।