आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश वाले मामले को लेकर भाजपा जांच समिति के सदस्य अमृतसार पहुंचे

दिव्यांशी भदौरिया     Feb 02, 2025
शेयर करें:   
आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश वाले मामले को लेकर भाजपा जांच समिति के सदस्य अमृतसार पहुंचे

कुछ ही दिन पहले पंजाब के अमृतसार से अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने को कोशिश का मामला सामने आया था। जिसको लेकर अमृतसार में काफी हंगमा हुआ था। जिस आरोपी की पहचान की गई थी, उसका नाम आकाशदीप सिंह बताया गया था।

26 जनवरी को पंजाब के अमृतसार में एक व्यक्ति ने अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट में स्वर्ण मंदिर के पास स्थित बी आर अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने की कोशिश की। आरोपी की पहचान मोगा के धर्मकोट निवासी आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। उसने मूर्ति के नीचे रखी संविधान की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जिसके बाद उस आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया था। संविधान निर्माता डॉ. बी आर आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के प्रयास से जुड़ी घटना की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से गठित छह-सदस्यीय समिति ने रविवार को अमृतसर का दौरा किया। 

यूपी के पूर्व डीजीपी में आंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए


राज्यसभा सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बृज लाल, भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश सहित समिति के सदस्यों ने अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

लाल ने संवाददाताओं से बातचीत में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं पर निशाना साधते हुए लाल ने कहा कि प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की कोशिश के बाद न तो ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और न ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर का दौरा किया। 

 बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान नहीं बर्दाश्त नहीं


राज्यसभा सदस्य लाल ने आरोप लगाया, ‘‘केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं। 'आप' संविधान और बाबा साहेब आंबेडकर के सबसे बड़े विरोधी हैं। इस घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’’ लाल ने दावा किया कि आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के पीछे एक साजिश है। यह पूछे जाने पर कि समिति कब अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इसे सौंप देंगे। लाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें ‘आप’ सरकार की ओर से इस मामले की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराए जाने की कोई संभावना नहीं दिखाई देती। लाल सिंह आर्य ने आरोप लगाए कि, “पंजाब में जंगल राज है। यहां की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। हम बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।” समिति के अन्य सदस्यों में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश पासवान, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण और अंबाला से भाजपा नेता बंटो देव कटारिया शामिल हैं।

पंजाब पुलिस ने 26 जनवरी को मोगा जिले के धर्मकोट निवासी आकाश सिंह को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट पर स्थित टाउन हॉल में आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया था। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें हथौड़ा लिया आरोपी स्टील की सीढ़ी के सहारे प्रतिमा के ऊपर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। कथित वीडियो में वह हथौड़े से प्रतिमा पर कई बार प्रहार करता भी नजर आ रहा है। वीडियो में आरोपी संविधान की प्रति को भी नुकसान पहुंचाते दिख रहा है, जो प्रतिमा का हिस्सा है।