बिहार के तारापुर से भाजपा के सम्राट चौधरी ने किया नामांकन, क्या इस बार जीत करेंगे हासिल

दिव्यांशी भदौरिया     Oct 16, 2025
शेयर करें:   
 बिहार के तारापुर से भाजपा के सम्राट चौधरी ने किया नामांकन, क्या इस बार जीत करेंगे हासिल

बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरु हो चुके है। इस गुरुवार को मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। सम्राट चौधरी के नामांकन में तारापुर से 6 बार विधायक रहे सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी भी मौजूद रहे।

नवंबर में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया चालू हो चुकी है। बिहार चुनाव 2025 के लिए मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर गुरुवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। जब नामांकन दाखिल किया तो उन्होंने कहा कि वे एक विधायक के तौर पर तारापुर क्षेत्र की जनता के अधूरे वादे को पूरा करेंगे। इस क्षेत्र की मेरे पिता और माता जी ने सेवा की है। 

सम्राट चौधरी बोले- विकास पुरुष है नीतीश कुमार

नामांकन प्रक्रिया के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि एक तरफ विनाशकारी लोग हैं तो दूसरी ओर विकाश पुरुष नीतीश कुमार हैं। एक ने 15 वर्ष तक बिहार को लूटा तो कांग्रेस ने 55 वर्ष तक देश को लूटा। उन्होंने कहा कि पहले लोग मुंबई में मरीन ड्राइव देखते थे, अब मुंगेर भागलपुर के लोग भी मरीन ड्राइव का आनंद लेंगे। पूर्व बिहार का मुंगेर, भागलपुर बांका आदि औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि, यहां लगभग 36000 करोड़ का निवेश आया है। अभी और निवेश देखने को मिलेंगे। जनता के सभी अधूरे सपने पूरे किए जाएंगे। बता दें कि, सम्राट चौधरी के नामांकन में तारापुर से 6 बार विधायक रहे सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी भी मौजूद रहे। इस बीच कहा जा सकता हैकि इस बार सम्राट चौधरी चुनाव में जीत हासिल करने और पारिवारिक परंपरा से आगे बढ़कर नया रिकॉर्ड बना सकते हैं, यह तो पता चल ही जाएगा।