बरेली: SIR के काम का तनाव, शिक्षक बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में कोहराम

बरेली में एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के अधिक दबाव के कारण एक बीएलओ (BLO) की हार्ट अटैक से मौत, भाई ने काम के अत्यधिक बोझ को ठहराया जिम्मेदार। चुनाव आयोग की एसआईआर (SIR) पहल के तहत उत्तर प्रदेश में शुरू हुई इस प्रक्रिया में शिक्षकों पर काम का दबाव बढ़ने की आशंका, अधिकारियों द्वारा फटकार का भी आरोप।
बिहार में SIR के सफल लागू होने के बाद चुनाव आयोग ने देश के 11 राज्यों में इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों एसआईआर की प्रक्रिया शुरु हो चुकी। हाल ही में खबर आई है कि यूपी के बरेली में जिले में अपने अतिरिक्त कार्य से परेशान बीएलओ की दर्दनाक मौत हो गई। एसआईआर (SIR) के अधिक दबाव की वजह से स्कूल में बुधवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे वह अचानक गिर पड़े। जिसके बाद वहां मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए हैं, जहां डॉक्टर ने बीएलओ को मृत घोषित कर दिया है। जब प्रशासन को यह जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया है। इसके बाद मौके पर डीएम अविनाश सिंह और एडीएम सदर प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी पहुंचे।
हार्ट अटैक से BLO की मौत
आपको बता दें कि, बरेली स्थित भोजीपुरा ब्लॉक परधौली गांव प्राथमिक विद्यालय में तैनाक 47 साल के शिक्षक सर्वेश कुमार गंगवार पर SIR का काफी दबाव था। बुधवार को सुबह ड्यूटी के दौरान ही वर्क के दौरान ही उनकी मौत हो गई है, जिसके बाद उनेक परिवार में हड़कंप मच गया।
जानकारी मुताबिक BLO के बड़े भाई योगेश गंगवार भी शिक्षक हैं और उन्हें सुपर वाइजर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों SIR का बहुत ज्यादा दबाव है। अधिकारी दबाव बना रहे हैं। रात के करीब 12 बजे तक काम करना पड़ता है। इसके बावजूद अधिकारी फटकार लगाते हैं। BLO के भाई ने आरोप लगाया कि काम का ज्यादा बोझ होने की वजह से मेरे भाई की जान चली गई।
2 बच्चों के पिता थे सर्वेश कुमार
BLO सर्वेश कुमार की मौत के बाद उनके दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था, और अब उनके पांच वर्षीय जुड़वा बच्चे अहाना और अयांश पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। सर्वेश बरेली के कर्मचारी नगर के निवासी थे और वर्ष 2015 में शिक्षक पद पर नियुक्त हुए थे। उनके भाई का कहना है कि इस बार काम का बोझ पहले की तुलना में बेहद अधिक था। हालांकि, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने स्पष्ट किया है कि सर्वेश कुमार की मृत्यु ड्यूटी के दौरान हुई, लेकिन अतिरिक्त कार्यभार होने की बात से उन्होंने इनकार किया है।



