Chhattisgarh School Open: स्कूलों में फिर लौटी रौनक, सीएम भूपेश बघेल ने ऐसे किया बच्चों का स्वागत

अनन्या मिश्रा     Jun 27, 2023
शेयर करें:   
Chhattisgarh School Open: स्कूलों में फिर लौटी रौनक, सीएम भूपेश बघेल ने ऐसे किया बच्चों का स्वागत

छत्तीसगढ़ में 26 जून यानी की सोमवार से स्कूल खुल गए हैं। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों व अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। बता दें कि करीब डेढ़ महीने बाद फिर से स्कूलों में रौनक आ गई है।

डेढ़ महीने स्कूल बंद रहने के बाद एक बार फिर बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत सोमवार से हो चुकी है। स्कूलों में नए सत्र के लिए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान जिन भी बच्चों का दाखिला नहीं हो सका। उनका एडमिशन किया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने छात्रों को नए सत्र की शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि पहले स्कूल खुलने की डेट 16 जून थी। लेकिन गर्मी के कारण यह डेट 26 जून तक कर दी गई थी। वहीं विभाग ने भी नए सत्र की तैयारियां पूरी कर ली हैं।


शिक्षण सत्र और शाला प्रवेश उत्सव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि पिछले साल राज्य में 5173 बालवाड़ियां शुरू की गई थीं। वहीं इस साल 4318 बालवाड़ियां और खोली जाएंगी। बालवाड़ियों में बच्चे स्थानी बोली की पढ़ाई करते हैं। सीएम बघेल भी इस शाला प्रवेश के उत्सव में शामिल हुए। एक महीने तक प्रदेश में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा।


इस दौरान प्रवेश लेने वाले छात्रों को टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें कॉपी-किताबें और ड्रेस वितरित की जाएगी। बता दें कि कई जिलों में सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिल बांटी जाएगी। शाला प्रवेश उत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की गई थीं। हर जिले में स्थानीय स्तर पर कार्यकर्म की तैयारियां की गई थीं। जिसमें अलग-अलग जिलों में विधायक और जनप्रतिनिधियों ने शाला प्रवेश उत्सव में भाग लिया।