J&K राज्यसभा में सियासी उलटफेर! क्रॉस वोटिंग ने पलटा खेल, NC को नुकसान, BJP को फायदा

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी ने एक सीट अपने नाम की। इस चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को नुकसान पहुँचाया और बीजेपी के सत शर्मा ने चौथी सीट जीतकर राज्य की राजनीति में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीटों पर चुनाव के नतीजे घोषिक हो चुके है। सत्ता में मौजूद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, चौथी सीट भाजपा के खाते में आ गई है। इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेन्स ने एक बयान में कहा कि चौधरी मोहम्मद रमजान को पहली सीट पर और सज्जाद किचलू को दूसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया है। वहीं, चौधरी को 58 वोट मिले हैं। बयान में कहा गया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के केषाध्यक्ष जी एस ओबेरॉय, जिन्हें शम्मी ओबेरॉय के नाम से भी जाना जाता है, तीसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया है।
बीजेपी को मिली चौथी सीट
भाजपा के नेता सत शर्मा ने नेशनल कांफ्रेंस के इमरान नबी डार को हराकर राज्यसभा की चौथी सीट जीती है। बता दें कि, यह जानकारी बीजेपी प्रवक्ता ने दी है। सत शर्मा को 32 वोट मिले हैं। इन सभी सीटों पर शुक्रवार को चुनाव हुए थे। सत शर्मा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष है।
कौन कितने वोट से जीता
पहली अधिसूचना के आधार पर हुए मतदान में सत्ताधारी नेशनल कानफ्रेंस के चौ मोहम्मद रमजान को 58 और भाजपा के अली मोहम्मद मीर को 28 वोट मिले और एक वोट रद हो गया। दूसरी अधिसूचना के तहत हुए चुनाव में नेशनल कान्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 56 वोट मिले और भाजपा उम्मीदवार को 29 वोट मिले। दो अन्य वोट रद किए गए। तीसरी अधिसूचना के तहत हुए मतदान में नेशनल कान्फ्रेंस के शम्मी ओबेराय को 31, भाजपा के सत शर्मा को 32 और नेशनल कान्फ्रेंस के इमरान नबी डार को 21 वोट मिले। तीन वोट रद हुए हैं।



