E-Shram for Empowering: ई-श्रम कार्ड से असंगठित श्रमिकों की जिंदगी में आया बड़ा बदलाव, जानिए इस स्कीम की डिटेल

केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना ई-श्रम पोर्टल है। इस योजना के जरिए देश के लगभग 38 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को इस योजना से असंगठित से संगठित होने का मौका मिला है।
केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। केंद्रीय योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। इसके लिए पोर्टल की शुरूआत की जाती है। जिससे की लाभार्थियों का एक डाटा बनाकर तैयार किया जा सके। इस तरह ई-श्रम पोर्टल की शुरूआत की गई है। जिस पर अब तक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। बता दें कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं।
खासतौर पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने ई-श्रम पोर्टल को लॉन्च किया है। देश के लगभग 38 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को इस योजना से असंगठित से संगठित होने का मौका मिला है। इस कार्ड की यह खासियत है कि सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी जो भी योजनाएं होंगी, उसका लाभ उन श्रमिकों को भी दिया जाएगा।
क्यों जरूरी है ई-श्रम कार्ड
असंगठित क्षेत्र के तीन-चार तरह के श्रमिक या मजदूर हमारे देश में काम करते हैं। इसमें उन्हें बहुत ज्यादा मदद की जरूरत होती है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में कृषि कार्य में या अन्य मेहनत मजदूरी करने वाले शामिल हैं। इसके अलावा जो शहरों में दूसरों के घरों में काम करते हैं, एक वह जो स्वयं का रोजगार करते हैं जैसे- रेहड़ी, पटरी वाले। इसके साथ ही निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भी सामाजिक सुरक्षा की जरूरीत होती है।
ऐसे में सरकार की तरफ से समय-समय पर जो भी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे इन्हें सुविधाएं दी जा सकें। ऐसी कई स्कीम कोरोना काल में भी चलाई गईं। हालांकि उस दौरान किस मजदूर या श्रमिक तक मदद पहुंच पाएगी या नहीं, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं था। ऐसा इसलिए भी होता हैं, क्योंकि श्रमिक हर समय स्थाई जगह पर नहीं रहते हैं। ऐसे में वह एक राज्य से दूसरे राज्यों में भी काम के सिलसिले में जाते रहते हैं।
श्रमिकों को बदलती तकनीक का प्रशिक्षण देना होगा आसान
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोना काल की महामारी के बाद से पूरी दुनिया में काफी तेजी से बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में यदि किसी निर्माण क्षेत्र में तकनीक बदल रही है और यदि मजदूरों व श्रमिकों को इसके बारे में प्रशिक्षण देना हो, तो उस दौरान ई-श्रम कार्ड के नंबर काफी मदद करेंगे। क्योंकि अभी भी पुराने मजदूर परंपरागत तरीके से काम कर रहा है। ऐसे में पुराने मजदूर अपने कौशल को बढ़ाकर नई चीजें सीख सकते हैं। वहीं असंगठित मजदूरों के पास हमेशा काम नहीं होता है। कई बार उन्हें महीनों तक खाली बैठना पड़ता है। ऐसे में उन्हें इस कार्ड की मदद से रोजगार के बारे में भी व्यवस्था कराई जाएगी।
ई-श्रम कार्ड का फायदा
ई-श्रम योजना का फायदा अंसगठित क्षेत्र के कामगारों दिया जाता है। इस योजना के लाभ में कृषि मजदूर, रेहड़ी-पटरी वाले, धोबी, दर्जी, मोची, फल, रिक्शाचालक, खोमचा-ठेला लगाने वाले, नाई, सब्जी और दूध बेचने वाले जैसे कई तरह के लोगों को शामिल किया गया है।
इसके अलावा हर महीने 500 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलता है। इस योजना के तहत और भी कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
इस योजना का लाभ लेने के लिए रोजगारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट करना होगा। यहां पर दी गई जानकारी को फॉलो कर आप ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। या फिर आप कॉमन सर्विस सेंटर, सेवा केंद्र या फिर पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों पर भी इस योजना का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।