दो चरणों में होगा हरियाणा के निकाय चुनाव, जानिए पहले पेज में कहां होंगे चुनाव

दिव्यांशी भदौरिया     Dec 14, 2024
शेयर करें:   
दो चरणों में होगा हरियाणा के निकाय चुनाव, जानिए पहले पेज में कहां होंगे चुनाव

हरियाणा में निकाय चुनाव होने वाले है। इसको लेकर पहले फेज का चुनाव 4 फरवरी से पहले कराने की योजना बन रही है। वहीं, दूसरे फेज के चुनाव भी राज्य सरकार की मंजूरी के बाद 10 से 15 दिन के अंतराल में योजना आयोग आगे बढ़ाएगा।

कुछ महीने पहले हरियाणा में विधानसभा के चुनाव हुए थे। जिसमें भाजपा पार्टी का राज्य में अच्छा प्रदर्शन रहा। अब हरियाणा फिर से बीजेपी की सरकार है। अब जल्द ही हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में करवाए जा सकते हैं। चुनाव आयोग ने इसी आधार पर प्रदेश में चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है। चुनाव आयुक्त धनपात सिंह ने चंडीगढ़ में एक चैनल इंटरव्यू में बताया है कि हरियाणा में 34 शहरी  निकायों के चुनाव दो चरण में होंगे। पहले चरण में तीन नगर निगम, तीन नगर परिषद और 21 नगर पालिकाओं के चुनाव कराएं जाएंगे। बता दें कि, यह चुनाव फरवरी से पहले कराने का प्लान है।

मानेसर बना नया निगम


दरअसल, मानेसर अब एक नया निगम बना है, जहां पहली बार चुनाव होने वाले हैं। वहीं, सोनीपत व अंबाला नगर निगमों में केवल मेयर उपचुनाव होंगे। जो सोनीपत के मेयर निखिल मदान विधायक बन चुके हैं, जबकि अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा कालका से विधायक चुनी जी चुकी है। दूसरी ओर जिन तीन नगर परिषदों के चुनाव पहले चरण में कराए जाने हैं, उसमें अंबाला छावनी, पटौदी और सिरसा नगर परिषद शामिल है। थानेसर नगर परिषद का अभी वॉर्डबंदी का काम नहीं पूरा हुआ है। इसलिए वॉर्डबंदी का काम पूरा नहीं हुआ है, जिससे वहां दूसरे चरण में चुनाव होगा।


इन नगर पालिकाओं में चुनाव होगा


पहले चरण में जिन 21 नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे, वो इसक प्रकार हैं बराडा, बवानीखेड़ा, लोहारू, सिवानी, फर्रुखनगर, जाखल मंडी, नारनौंद, बेरी, जुलाना, कलायत, पूंडरी, इंद्री, नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर शामिल हैं। इसके साथ ही कालांवाली नगर पालिका का केस अदालत में है, इसलिए वहां दसूरे चरण में होंगे।


जनवरी के दूसरे हफ्ते में कार्यक्रम घोषित करेंगे


चुनाव आयुक्त ने निकाय चुनाव में देरी कारण स्पस्ट करते हुए कहा है कि केंद्रीय चुनाव आयोग की और से पहले लोकसभा और फिर विधासभा चुनाव में होने के कारण मतदाता सूचियां प्राप्त नहीं हुई थीं। वहीं, जनवरी के दूसरे सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम घोषित हो सकता है।