UP News: झांसी में बोले केशव मौर्य- "बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने वालों का अंत हो जाएगा", अखिलेश यादव को भी लपेटा

दिव्यांशी भदौरिया     Dec 07, 2025
शेयर करें:   
UP News: झांसी में बोले केशव मौर्य- "बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने वालों का अंत हो जाएगा", अखिलेश यादव को भी लपेटा

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब अयोध्या में बाबर या बाबरी नाम का असली ढांचा ढह गया, तो अब पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी की सरकार बनने वाली है। यह राम भक्तों और राष्ट्रभक्तों का अपमान है। उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई मस्जिद बनाना चाहता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर वह बाबर के नाम पर बनाई जाएगी, तो उसका विरोध ही नहीं, उसका अंत निश्चित है।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य झांसी में पहुंचे। केशव मौर्य बोले, बाबर के नाम पर कोई मस्जिद बनाएगा तो उसका अंत हो जाएगा। डिप्टी सीएम ने यह तक कह दिया, यह बात पश्चिम बंगाल में हुमायूं कबीर के द्वारा बनाई जा रही है बाबरी मस्जिद के सवाल पर कहा है। इतना ही नहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने वाली है। 


2026 में भाजपा की सरकार बंगाल में बनेंगी


केशव प्रसाद मौर्य बोले कि, जब बाबर के नाम का या बाबरी के नाम का असली ढांचा अयोध्या से ढह गया तो पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने वाली है। यह राम भक्तों राष्ट्रभक्तों का अपमान है। अरे कोई मस्जिद बनाना चाहते हैं, तो हम विरोध नहीं करते। लेकिन बाबर के नाम पर बनाएगा तो उसका विरोध नहीं होगा उसका अंत हो जाएगा। इस दौरान डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर भी जमकर प्रहार किया। 


अखिलेश यादव को एसआईआर पर घेरा


इसके अलावा, डिप्टी सीएम ने एसआईआर की परेशानी और अखिलेश की बयानबाजी पर केशव ने कहा कि एसआईआर का सवाल आयोग से करना चाहिए। वह एक प्रक्रिया है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। पत्रकार ने कहा कि एसआईआर में वोट काटने का काम हो रहा है। इस पर केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव की यह बचकानी बातों का क्या जवाब दूं। यह सवाल चुनाव आयोग से करना चाहिए। इस प्रकार के सवालों से वह हंसी का पात्र बनते है। इसके पहले उन्हें ठीक से अध्यन करना चाहिए।