नीतीश कुमार दिल्ली में, PM मोदी और अमित शाह से मुलाकात, बिहार के विकास पर मंथन

बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसमें 'सात निश्चय योजना 3.0' सहित बिहार के विकास और केंद्र सरकार से सहयोग पर अहम चर्चा हुई। इस मुलाकात को राज्य की प्राथमिकताओं और भविष्य की योजनाओं के संदर्भ में देखा जा रहा है।
बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की। आपको बता दें कि, ये बैठक 30 मिनट तक चली। पीएम आवास पर हुई मुलाकात में नीतीश कुमार के साथ जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री साम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। इस मुलाकात में बिहार सरकार की प्राथमिकताओं और राजनीतिक बातें हुई।
सात निश्चय योजना 3.0 को लेकर बातचीत हुई
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि मुलाकात के दौरान सात निश्चय योजना 3.0 को लेकर बातचीत हुई। इसके साथ ही यह भी विचार-विमर्श किया गया कि केंद्र सरकार बिहार की और किस तरह से मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद इस तरह की बैठकें सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा होती हैं, जिसमें भविष्य की योजनाओं और सहयोग पर चर्चा होती है।
नीतीश कुमार ने अमित शाह से की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह से कई मुद्दो पर चर्चा हुई है। शाह ने नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया। आपको बता दें कि, नीतीश कुमार के दो दिन के दिल्ली दौरे का आज आखिरी दिन है आज शाम तक नीतीश पटना लौट आएंगे। इससे पहले भी उन्होंने कल पार्टी पदाधिकारिों के साथ मुलाकात की थी।
बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं। इससे पहले पटना में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई थी। तब मुख्यमंत्री समेत सरकार के अन्य मंत्रियों ने गांधी मैदान में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में शपथ ली थी।
#WATCH दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और JD(U) सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। pic.twitter.com/RaKtRI2aP6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2025



