Bihar: हिजाब विवाद के बाद नौकरी ज्वाइन करेंगी नुसरक परवीन, प्रिंसिपल और बैचमेट दावा किया

दिव्यांशी भदौरिया     Dec 19, 2025
शेयर करें:   
Bihar: हिजाब विवाद के बाद नौकरी ज्वाइन करेंगी नुसरक परवीन, प्रिंसिपल और बैचमेट दावा किया

हिजाब विवाद के बीच आयुष चिकित्सक नुसरत परवीन कल अपनी नौकरी संभालेंगी। तिब्बी कॉलेज की प्राचार्य, जो नुसरत की बैचमेट और करीबी मित्र भी हैं, बिलकिस परवीन ने यह जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो वे और न ही उनका परिवार किसी तरह से नाराज है और इस पूरे मामले को बेवजह जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है।

हालिए में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब विवाद काफी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, अन्य नेताओं के साथ पटना में उपस्थित आयुर्वेद में डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे, तभी एक आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन अपना पत्र लेने के लिए पहुंची, तो नीतीश कुमार ने उनको नियुक्ति पत्र दिया और कहा कि ये क्या है? इसके बाद उन्होंने हाथ से नुसरत परवीन के हिजाब सो थोड़ा नीचे कर दिया। इस मामले को पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। नीतीश कुमार पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। सूत्रों से पता चला था कि इसके बाद परवीन नौकरी ज्वाइन नहीं करेंगी, अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि नुसरत परवीन कल नौकरी ज्वाइन करेंगी। बता दें कि, ये दावा तिब्बी कॉलेज के प्राचार्य महफजुर रहमान ने किया है।

नुसरत ज्वाइन करेंगी नौकरी

नुसरत के प्राचार्य के रहमान ने बताया है कि कल 20 दिसंबर को नुसरत डॉक्टर की नौकरी ज्वाइन करेंगी। सुबह 10 से 11 बजे बीच पटना सदर PHC में ज्वाइन करेंगी। इससे पहले कहा जा रहा था कि हिजाब खींचने को लेकर वो अपमानित महसूस कर रहीं थी और नौकरी ज्वाइन नहीं करेंगी। हालांकि, अब कॉलेज के प्रिसिंपल ने बताया कि वो नाराज नहीं है और नौकरी ज्वाइन करेंगी। बता दें कि, कल ज्वाइनिंग का आखिरी दिन है।

इसके अलावा, नुसरत की बैचमेट और दोस्त बिलकिस परवीन ने कहा कि मुझे पता चला है कि नुसरत कल नौकरी ज्वाइन करेंगी। परवीन पढ़ने-लिखने में भी काफी अच्छी है। जैसे वो पहले रहती थी, वैसे ही रहेंगी। कभी किसी ने क्लास में उसका फेस नहीं देखा है। इतना ही नहीं, हिजाब विवाद पर कहा कि मामले को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए। सीएम नीतीश कुमार में कुछ इंटेंशनली नहीं किया है।