शिवराज सरकार 12वीं के स्टूडेंट्स को दे रही बड़ा तोहफा, टॉपर्स को दिए जाएंगे ई-स्कूटर

मध्यप्रदेश कैबिनेट ने सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटर दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की इस घोषणा के बाद सीएम शिवराज को 'फर्जी घोषणाओं का उस्ताद' करार दिया।
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी स्कूलों में 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि कैबिनेट में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटर उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि सीएम शिवराज खुद को बच्चों का मामा कहते हैं। ऐसे में राज्य की बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले यह घोषणा की है। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम चौहान को 'फर्जी घोषणाओं का उस्ताद' करार देते हुए, उन पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार ने यह फैसला साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए लिया है। कैबिनेट बैठक के दौरान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के लिए पारिवारिक आय को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। राज्य सरकार के प्रवक्ता गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट मीटिंग में प्रत्येक लड़की और लड़के को एक ई-स्कूटर दिए जाने का फैसला लिया गया है। यह लाभ सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार की इस योजना से करीब 9 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 2023-24 के बजट में से 135 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जिन क्षेत्रों में ई-स्कूटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहां पर पेट्रोल से चलने वाला स्कूटर दिया जाएगा। बता दें कि अगर एक स्कूल में एक से अधिक स्टूडेंट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तो उन सभी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं कमलनाथ ने सरकार के इस फैसले पर कहा कि सीएम शिवराज झूठी घोषणा करने के उस्ताद हैं। स्कूटर के बाद वह अगली बार हेलीकॉप्टर देने की घोषणा करेंगे।