Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर माहौल गरमाया, फ्री बस सफर बुजुर्ग हुए नाराज
दिल्ली में इस साल चुनाव होने वाले हैं इसको लेकर अरविंद केजरीवाल काफी प्रचार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच दिल्ली के बुजुर्ग केजरीवाल से क्यों नाराज है, आइए आपको बताते हैं।
इस साल दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर राजनैतिक पार्टियां एड़ी-चोटी को जोर लगा रही है। सभी राजनैतिक पार्टियां प्रचार करने में लगी है। अरविंद केजरीवाल भी दिल्ली में काफी प्रचार करने में लगे हैं। इस बीच दिल्ली की बसों में सफर करते हुए लोगों से एनबीटी के रिपोर्टर ने कई सवाल किए। आइए आपको बताते हैं।
महिलाओं के फ्री सफर से बुजुर्ग नाराज!
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। डीटीसी बस के अंदर बैठे एक बुजुर्ग से सवाल पूछा गया कि इस बार दिल्ली के लोग विधानसभा की चाबी किसे सौंपेंगे? यह सवाल पूछते ही पीछे वाली सीट पर बैठे बुजुर्ग ने उलटा सवाल करते हुए कहा कि यह बात हमसे क्यों पूछ रहे हो? बुजुर्ग ने आगे वाली सीट पर बैठी महिलाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह सवाल इनसे पूछा जाना चाहिए था, क्योंकि बस में फ्री यात्रा का सबसे ज्यादा फायदा तो महिलाओं को ही मिल रहा है।
पंजाब में क्यों नहीं मिल रही सम्मान निधि?
जब बुजुर्गों से पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि अरे भाई महिलाओं की इतनी ही चिंता है तो पंजाब में तो उन्हीं की सरकार है, लेकिन वहां अब तक महिलाओं को सम्मान निधि नहीं दी गई। उन्होंने मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पहले से महिलाओं को अलग अलग नामों से सम्मान निधि दी जा रही है, लेकिन बीजेपी दिल्ली में अपने ही कामों को भुनाने में नाकाम साबित हो रही है।