9 Years of Modi Govt: मोदी सरकार में टूटा ये रिकॉर्ड, देश को मिले सैकड़ों की संख्या में नए एयरपोर्ट

LSChunav     Sep 22, 2023
शेयर करें:   
9 Years of Modi Govt: मोदी सरकार में टूटा ये रिकॉर्ड, देश को मिले सैकड़ों की संख्या में नए एयरपोर्ट

केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं। केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद जनता को योजनाओं और परियोजनाओं की खूब सौगात मिली है। साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से देश में परिचालन वाले एयरपोर्ट की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।

केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं। 26 मई साल 2014 में नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद 30 मई 2019 को पीएम मोदी ने अपना दूसरा कार्यकाल शुरू किया था। इस लिहाज से बतौर पीएम नरेंद्र मोदी का 9 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद जनता को योजनाओं और परियोजनाओं की खूब सौगात मिली है। इनमें से कुछ परियोजनाएं समय से पहले पूरी हो गईं, तो कुछ जल्द ही पूरी होने वाली हैं। आइए जानते हैं कि मोदी सरकार के 9 साल में एयरपोर्ट में कितना डेवलपमेंट हुआ है।


220 नए एयरपोर्ट

बता दें कि साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से देश में परिचालन वाले एयरपोर्ट की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। साल 2014 से पहले इनकी संख्या 74 थी, जो अब बढ़कर 140 हो गई है। वहीं पिछले 7 सालों में 6 नए एयरपोर्ट बनकर तैयार हुए हैं। इन एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा पूरे 220 नए एयरपोर्ट विकसित करने और उन पर परिचालन शुरू करने की योजना है। 


कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

साल 2021 में पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया। 589 एकड़ में बना यह यूपी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की लागत करीब 260 करोड़ रुपए है। दुनिया भर से बौद्ध धर्मस्थल को जोड़ने के लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें कि कुशीनगर गौतमबुद्ध का महापरिनिर्वाण स्थल है। इसलिए बौद्ध धर्म को मानने वालों के लिए कुशीनगर एक अहम तीर्थस्थल है। 


जेवर एयरपोर्ट

इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर के जेवर में एशिया के सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहा है। नवंबर 2021 में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी गई थी। तय समय से पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर को पूरा करने का प्लान तैयार किया गया है। इस एयरपोर्ट को तैयार किए जाने का काम बेहद तेजी से किया जा रहा है। जिससे कि जनवरी 2024 तक काम पूरा हो सके। इसे पूरा होने की समय सीमा सितंबर 2024 रखी गई है।


नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अदाणी ग्रुप द्वारा विकसित किया जा रहा है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट आमरा मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग 4B के बीच स्थित होगा। वहीं CSMIA से इसकी दूरी लगभग 35 किलोमीटर होगी। यह एयरपोर्ट मुंबई के अंधेरी इलाके से NMIA 49 किलोमीटर दूर होगा। साथ ही मीरा रोड इलाके से इस एयरपोर्ट की दूरी 56 किमी होगी। साल 2024 से इस एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा। हवाई अड्डे का डिजाइन भारत के राष्ट्रीय फूल कमल की तरह है। 


ये एयरपोर्ट हो चुके हैं चालू

इन एयरपोर्ट में से कन्नूर, पाक्योंग, कालाबुरागी, ओरवाकल (कुरनूल), दुगार्पुर, शिर्डी, सिंधुदुर्ग, कुशीनगर और डोनी पोलो, ईटानगर सहित नौ ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे चालू हो गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने मध्य प्रदेश में सिंगरौली, राजस्थान में अलवर और हिमाचल प्रदेश में मंडी सहित तीन ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को मंजूरी दे दी है।