कौन हैं पंकज चौधरी? यूपी बीजेपी के अध्‍यक्ष बनने जा रहे, जानें कितने अमीर हैं?

दिव्यांशी भदौरिया     Dec 13, 2025
शेयर करें:   
कौन हैं पंकज चौधरी? यूपी बीजेपी के अध्‍यक्ष बनने जा रहे, जानें कितने अमीर हैं?

पंकज चोधरी राजनैतिक बैकग्राउंड से आते हैं और उनकी मां महाराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। उन्होंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। वह सात बार से सांसद हैं। इतना ही नहीं, पकंज चौधरी इस समय केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री हैं। महाराजगंज लोकसभा सीट से 7 बार से सांसद हैौं। कुर्मी समाज के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। आइए आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं।

लंबे इंतजार के बाद यूपी बीजेपी को अपना नया अध्यक्ष मिलने वाला है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को लखनऊ स्थित मुख्यालय में औपचारिक रुप से नामांकन भर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पंकज चौधरी के नाम का प्रस्ताव  दिया है। सूत्रों के अनुसार, इनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि पंकज चौधरी को ही भाजपा नया प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं। वहीं, नतीजों का ऐलान रविवार को होगा। इस बीच, लोग पंकज चौधरी के बारे में काफी सर्च कर रहे हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा सर्च उनकी प्रॉपर्टी को लेकर किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं सांसद पंकज चौधरी के पास कितनी संपत्ति है।


41 करोड़ से ज्‍यादा चल-अचल संपत्ति


2024 के लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए अपने हलफनामे में पंकज चौधरी ने कुल 41 करोड़ 90 लाख 10 हजार 509 रुपये की संपत्ति घोषित की है। इसमें से लगभग 36 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि 5 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति बताई गई है। वहीं, उनके नाम पर 3 करोड़ 82 लाख 47 हजार 129 रुपये का कर्ज भी दर्ज है।


बैंकों में 98 लाख से ज्यादा जमा


चल संपत्ति की डिटेल बताते हैं। पंकज चौधरी के पास 57 हजार 825 रुपये कैश है। पंकज की पत्‍नी के पास 1 लाख 4 हजार 815 रुपये नगद है। वहीं, पीएनबी, फेडरल बैंक, एसबीआई समेत अनेक बैंकों में 98 लाख से ज्‍यादा रुपये जमा हैं। केंद्रीय मंत्री के पास विभिन्‍न कंपनियों के 28 लाख 13 हजार के शेयर और बांड्स हैं। 26 लाख से ज्‍यादा रुपये पंकज चौधरी ने पोस्‍ट ऑफिस और एनएसएस में निवेश कर रखे हैं। इसके अलावा, इनके पास 50 लाख से ज्‍यादा कीमत के सोने और चांदी के गहने भी हैं।


9 करोड़ से ज्यादा की गैर कृषि भूमि


अब आपको पंकज चौधरी की अचल संपत्ति के बारे में बताते हैं। इनके पास 9 करोड़ 39 लाख और 85 हजार की गैर कृषि भूमि है। इसके अलावा, एक कमर्शियल बिल्डिंग है जिसकी कीमत 5 करोड़ से अधिक है और गोरखपुर मे इनके आवास की कीमत 18 करोड़ 89 लाख रुपये की है। बता दें कि, गैर कृषि भूमि और कमर्शियल बिल्डिंग भी गोरखपुर में मौजूद है। इतना ही नहीं,कई बैंकों से लिया 3 करोड़ से ज्‍यादा का लोन। पंकज चौधरी ने के बैंकों से 3 करोड़ 23 लाख 40 हजार रुपये का लोन भी लिया है। इस समय उनके ऊपर विभिन्‍न लोगों का कुल मिलाकर 47 लाख से ज्‍यादा की बकायेदारी भी है।