होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

बंगाल में 3.96 करोड़ वोटर नाम अपलोड, चुनाव आयोग की SIR-बूथ मैपिंग कवायद जारी

By LSChunav | Oct 22, 2025

अगले साल 2026 में बंगाल में चुनाव होने वाले है। इस दौरान मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से पहले 2002 के एसआईआर डेटा से मिलान के बाद राज्य में करीब 3.96 करोड़ मतदाताओं के नाम चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। चुनाव आयोग के शीर्ष आधिकारी ने ईटी को बताया कि प्राकृतिक आपदा प्रभावित दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों को छोड़कर हर एक जिले में बूथ मैपिंग की प्रक्रिया 19 अक्टूबर को पूरी हो चुकी है। 

 बूथ मिलान पश्चिम बंगाल के कुल मतदाताओं को लगभग 52 प्रतिशत है। लेटेस्ट 2025 मतदाता सूची के मुताबिक, बंगाल में कुल मतदाताओं की संख्या 7.6 करोड़ है। 2026 में पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले है, जो जल्द ही एसआईआर (SIR) शुरु किया जाएगा।

कहां पर सबसे ज्यादा वोटर है?

बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला में डेटा मिलान का प्रतिशत सबसे ज्यादा पाया गाया है, यहां पर 72% है। उत्तर 24 परगाना में यह काफी कम है करीब 44% है। बता दें कि, यह डेटा अपलोड राज्य में बूथ मैपिंग अभ्यास के बाद किया गया है। आपको बता दें कि, यह पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (WB-CEO) के कार्यालय का एक आंतरिक अभ्यास है, जो SIR प्रक्रिया शुरु होने पर तेज करने में सहायक होगा। 

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.