होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

अखिलेश का पीएम मोदी पर तंज, कहा- पहले चाय वाला बनकर आये थे अब चौकीदार

By LSChunav | Apr 26, 2019

जालौन। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि  चौकीदार  के साथ-साथ  ठोंकीदार  को भी हटाना है। अखिलेश ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा,   वह (मोदी) पहले चाय वाला बनकर आये थे हमारे-आपके बीच में... अब चौकीदार बनकर आएंगे। उन पर कितना भरोसा करोगे। योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,  मुख्यमंत्री विधानसभा में कहते हैं कि कानून व्यवस्था ठीक करनी है तो ठोंक दो।

इसे भी पढ़ें: मोदी को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश बोले, प्यासे बुंदेलखण्ड के लिए PM ने कुछ नहीं किया

पुलिस को नहीं समझ आता किसे ठोंक दें। वह जनता को ठोंक रही है और जनता को मौका मिलता है तो वह पुलिस को ठोंक रही है।’’ उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर में सांसद और विधायक ठोंको नीति के तहत एक दूसरे को ठोंकने लगे। उन्होंने कहा, ‘‘चौकीदार के साथ-साथ ठोंकीदार को भी हटाने का काम करना है। जनसभा में बसपा प्रमुख मायावती, महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: जब-जब जरूरत पड़ी है, देश को गठबंधन ने मजबूत प्रधानमंत्री दिए: अखिलेश

आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर शुक्रवार को निशाना साधा था। अखिलेश ने ट्वीट किया,‘‘आजकल आप देख रहे हैं कि किस तरह आवारा साँड़ों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है?’’अखिलेश ने रैली में अचानक एक सांड के आ जाने का उल्लेख करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा,  कल रैली में एक साँड़ अपना ज्ञापन देने घुस आया और भाजपा सरकार का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला। जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.