होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

लालू परिवार में बगावत तेज: तेज प्रताप महुआ से लड़ेंगे चुनाव, 13 अक्टूबर को करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान

By LSChunav | Oct 12, 2025

बिहार में चुनाव होने वाले है। इस बीच लालू परिवार के बेटों के बीच तनाव काफी देखने को मिल रहा है। हाल ही में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को एक्स से अनफॉलो कर दिया है। यह नया नहीं है पहले भी तेज प्रताप अपनी बड़ी बहनों मीसा यादव और हेमा यादव को भी अनफॉलो किया था। आपको बता दें कि, फिलहाल तेज प्रताप यादव केवल पांच अकाउंट्स को फॉलो करते हैं, जिनमें उनके परिवार के केवल तीन सदस्य शामिल हैं। जिसमें उनके पिता लालू प्रसाद यादव, उनकी मां राबड़ी देवी और उनकी बहन राज लक्ष्मी यादव।
कल हो सकती है उम्मीदवारों की घोषणा
जबसे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकला गया तबसे उन्होंने अपनी नई पार्टी बना ली है। जनशक्ति जनता दल के सुप्रीम तेज प्रताप यादव है। उन्होंने घोषणा की है कि पार्टी 13 अक्टूबर को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। यह घोषणा बिहार के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण घटना होने की उम्मीद है। तेज प्रताप खुद ही महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। ये वही सीट है जो उन्होंने 2015 के चुनावों में राजद के सदस्य रहते हुए जीते। उन्होंने कहा "मैं परसों अपने उम्मीदवारों की घोषणा करूंगा। परसों बड़े ऐलान होंगे... मैं महुआ से चुनाव लड़ूंगा," फिलहाल महुआ सीट राजद नेता मुकेश कुमार रौशन के पास है। तेज प्रताप से पूछा गया कि क्या वह अन्य दलों से बात कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "हर कोई मुझसे मिलने आ रहा है।" 
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.