बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है। इस बीच सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है। इस बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनेंगे। दिल्ली से बिहार की नई सरकार की रणनीति तैयार हो रही है। सूत्रो के मुताबिक, BJP स्पीकार और डिप्टी स्पीकर के पद का दावा कर रही है। हाल ही में विधानसभा के नए स्पीकार का नाम भी सामने आ चुका है। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार नए स्पीकर बन सकते हैं। बता दें कि, प्रेम कुमार गया टाउन से 9वीं बार विधायक बने हैं। प्रेम कुमार की उम्र 70 वर्ष है। उन्हें बीजेपी के सबसे अनुभवी विधायकों में से एक माना जाता है।
गया टाउन से 9वीं बार जीत हासिल की
गौरतलब है कि गया टाउन विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रेम कुमार ने 9वीं बार अपनी सीट बनाकर रखी है। उन्होंने अपनी सीट को बचाते हुए कांग्रेस उम्मीदवार अखौरी ओंकार नाथ श्रीवास्तव को हराया है। इतना ही नहीं, पहली बार प्रेम कुमार में 1990 में गया शहरी विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। अभी तक 2025 तक उन्होंने लगातार जीत हासिल की है। प्रेम कुमार को हराने के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस, राजद और वामदल ने हर विधानसभा चुनाव में एड़ी-चोटी का बल लगाया है। लेकिन प्रेम कुमार को हरा नहीं पाई। प्रत्येक विधानसभा चुनाव में जीत का अंतर बरकरार रखे हुए है।