होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

महाराष्ट्र का पवार परिवार फिर एक: BMC चुनाव में अजित-शरद की NCP गठबंधन पर मंथन, विकास के लिए फैसले

By LSChunav | Dec 29, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को पिंपरी-चिंचवाड़ नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में उनकी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) गुट मिलकर चुनाव लड़ेंगे। अजित पवार ने कहा कि नगर निगम चुनाव में ‘घड़ी’ और ‘तुतारी’ का साथ आना आपसी एकता का प्रतीक है। पिंपरी-चिंचवाड़ में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की सूची तय करते समय दोनों गुटों ने मिलकर फैसला लिया है, जिससे एक बार फिर परिवार में एकजुटता देखने को मिल रही है।

क्यों बोले अजित पवार?

गठबंधन को लेकर लोगों के मन में सवाल हो सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के विकास के हित के लिए कई बार ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं। अजित पवार ने कहा- दोनों पक्षों के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हो चुकी है और इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।

बात करें जुलाई 2023 की तो उस दौरान शरद पवार के भतीजे अजित पवार NCP के कई विधायकों के साथ पार्टी से अलग हो गए थे। जिससे एनसीपी दो हिस्सों में बंट गई। शरद पवार से अलग होकर अजित महाराष्ट्र की भाजपा-शिंदे सरकार में शामिल हुए और डिप्टी सीएम बने थे

पवार ने कार्यकर्ताओं से बयानबाजी से बचने की अपील की

हाल ही में अजित पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रचार में पूरी मेहनत करने और रैलियों के दौरान किसी भी तरह के विवादित बयान देने से बचने की अपील की है। पवार ने कहा कि उनकी NCP विकास के लिए काम करती है और पार्टी उन लोगों को बाहर करेगी, जिन्होंने नगर निगम को कर्ज में डालने की कोशिश की है।

शरद पवार और अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी के दोनों गुट पुणे नगर निगम चुनाव में एकजुट होकर मैदान में उतरेंगे। एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रवक्ता अंकुश काकड़े ने इस गठबंधन की जानकारी दी। उनका कहना है कि अभी सीटों के बंटवारे पर कोई अंतिम बातचीत नहीं हुई है। कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) से चर्चा के बाद चारों पार्टियां मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगी।

नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने 117 सीटें जीतीं

हाल ही में महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में 21 दिसंबर को आए नतीजों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (NDA) को बंपर जीत हासिल हुई। 288 सीटों के रिजल्ट में महायुति को 207 सीटों पर जीत दर्ज की। गठबंधन में भाजपा 117 सीटें पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरकर आई है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 53 सीटें, एनसीपी अजित को 37 सीटें मिलीं। दूसरी ओर, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन 44 सीटों तक सीमित रहा। जिसमें कांग्रेस को 28 सीटें मिलीं है। शरद पवार की एनसीपी को केवल 7 सीट और शिवसेना (UBT) को 9 सीटें मिली।

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.