होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

Delhi Blast Case: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED का शिकंजा, 4 राज्यों में 30 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

By LSChunav | Nov 18, 2025

दिल्ली ब्लास्ट केसे के बाद ईडी टीम ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के जुड़े मामले में दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों में छापेमारी कर रही है। अल फलाह विश्विद्यालय पर एक मामले में मनी लांड्रिंग का भी दर्ज  किया गया है। महू में यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद के पुराने आवास और फरीदाबाद में अल फलाह के परिसर, ओखला में ट्रस्ट के दफ्तर समेत 30 ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके अलावा, NIA ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कथित तौर पर आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी के करीबी सहयोगी।

क्या अल फलाह यूनिवर्सिटी का दिल्ली ब्लास्ट से कनेक्शन?

दिल्ली के लाल किला के पास 10 नवंबर 2025 को मेट्रो स्टेशन के पास एक सफेद हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। बता दें कि, यह ब्लास्ट एक आंतकी मॉड्यूल से जुड़ा बताया गया। इसकी जांच एनआईए (NIA) और दिल्ली पुलिस कर रही है।

इस जांच में सामने आया है कि इस घटना से जुड़े लोग डॉक्टर थे। इस जांच में एक बात सामने आई है कि विस्फोट में शामिल आंतकी उमर भी डॉक्टर था और अल फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर था। लेकिन इस समय यूनिवर्सिटी ने इन आरोपों से इनकार किया है। इसके अलावा अल फलाह यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि उसके कैंपस का इस्तेमाल किसी आंतकी गतिविधियों में नहीं हुआ है। 
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.