एक बार फिर से कांग्रेस ने मणिपुर के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है। इस शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने गलती मानकर ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया है कि बीजेपी ने गलती मानकर ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया है। इतना ही नहीं, खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर की जनता से माफी मांगने के लिए कहा है। विपक्ष काफी समय से राज्य के हिंसा के आरोपों को लेकर भाजपा पर सवाल उठा रहा है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा
खरगे ने सवाल किया कि क्या प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी अब मणिपुर का दौरा करने और वहां के लोगों से माफी मांगने का साहस दिखा पाएंगे? मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के चार दिन बाद गुरुवार को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है। विधानसभा निलंबित कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, खरगे ने कहा कि, यह आपकी सरकार है जिसकी राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा पर गश्ती की जिम्मेदारी है। आपके द्वारा राष्ट्रपति शासन लगाना, अपनी ही पार्टी की सरकार को निलंबित करना इस बात की सीधी स्वीकारोक्ति है कि आपने मणिपुर के लोगों को निराश किया।
इसके अलावा, खरगे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति शासन इसलिए नहीं लगाया क्योंकि, वह ऐसा चाहते थे, बल्कि इसलिए लगाया क्योंकि राज्य में संवैधानिक संकट है तथा आपका कोई भी विधायक आपकी अक्षमता का बोझ स्वीकार को तैयार नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, आपके डबल इंजन ने मणिपुर की निर्दोष जनता की जिंदगियों को रौंद दिया। अब समय आया है कि आप मणिपुर में कदम रखें और पीड़ित लोगों के दर्द और पीड़ा को सुनें और उनसे माफी मांगे। इतना ही नहीं, खरगे न सवाल किया है कि, क्या आप में यह साहस है? उन्होंने दावा किया, मणिपुर की जनता आपको और आपकी पार्टी को माफ नहीं करेगी।