होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

Bihar: रामकृपाल यादव का खेल किसने खराब किया? मीसा को मनेर-मसौढ़ी में मिला भर खोइछा

By LSChunav | Jun 07, 2024

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता रामकृपाल यादव की हार सुर्खियों में है। इस सीट को बीजेपी के लिए काफी सुरक्षित मान रहे थे। लेकिन यहां रामकृपाल यादव की हार ने सभी को चौंका दिया। दूसरी ओर, लगातार दो चुनाव में हार का सामना कर रही मीसा भारती के समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। 
 मीसा को मनेर-मसौढ़ी में मिला भर खोइछा
लोकसभा चुनाव 2024 में आरजेडी का मीसा भारती को हर क्षेत्र से सपोर्ट मिला है। हालांकि, मनेर में मीसा भारती ने 17 हजार से अधिक मतों से बढ़त हासिल की है। पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार रामकृपाल को यहां से एक हजार अधिक वोट मिले, लेकिन वो यहां से पिछड गए। वहीं मलौढ़ी में भी बीजेपी के वोट में तीन हजार की बढ़ोतरी हुई, लेकिन मीसा भारती ने यहां से 25 हजार वोट से जीत हासिल की है।
दानापुर में भाजपा को मिली 12 हजार से बढ़त
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट  के 6 विधानसभा क्षेत्र में से सिर्फ दानापुर में बीजेपी के रामकृपाल यादव पुराने प्रतिद्वंदी आरजेडी की मीसा भारही से आगे रही थी। बता दें कि, 2019 के चुनाव ने बीजेपी को यहां से 29 हजार से अधिक मतों के अंतर से बढ़त मिली थी। वहीं, रामकृपाल यादव को सिर्फ 2 हजार वोट मिले। मीसा भारती को पिछली बार की तुलना में 20 हजार वोट से जीत दर्ज की। जिसके कारण बीजेपी को बढ़त मात्र 12 हजार पर सिमट चुकी।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.