होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

राष्ट्रीय महिला आयोग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अलग प्रकोष्ठ बनाया

By LSChunav | May 06, 2021

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में महिलाओं से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए अलग से एक प्रकोष्ठ बनाया है। एक बयान में आयोग ने कहा कि विशेष प्रकोष्ठ दो केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त शिकायतों को देखेगा। इन क्षेत्रों में महिलाओं से संबंधित विकास गतिविधियों को भी देखेगा।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने फरवरी में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था, जहां उन्होंने गैर सरकारी संगठनों, महिलाओं के लिए वन-स्टॉप सेंटर और केंद्र शासित प्रदेश के अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत कर वहां की महिलाओं की समस्याओं का जायजा लिया था। इसके बाद आयोग ने इन क्षेत्रों के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाने का फैसला किया।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.