होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

चैतन्यानंद को नहीं पछतावा, पुलिस को गुमराह कर रहा; फोन में लड़कियों को झांसा देने के चैट

By LSChunav | Sep 30, 2025

चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली में वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस पूछताछ के दौरान चैतन्यानंद के मोबाइल फोन में कई एयरहोस्टेस की तस्वीरें मिली है। एयरहोस्टेस ने चैतन्यानंद के साथ फोटो खिंचवा रखी है। 
इस दौरान डीसीपी दक्षिण पश्चिम जिला का कहना है कि वह पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। उसने जो भी किया है उस पर उसे कोई भी पछतावा नहीं है। लगातार पूछताछ के दौरान झूठ बोल रहा है। इसके अलाव, चैतन्यानंद की दो महिला सहयोगियों को भी हिरासत में ले लिया गया है।  उन सहयोगियों को चैत्यानंद का आमना-सामना करवाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया फोन में कई लड़कियों के चैट्स मिले
दिल्ली पुलिस ने बताया है कि चैत्यानंद के मोबाइल में कई सारी लड़कियों के चैट्स मिले हैं। चैट्स में सरस्वती लड़कियों को झांसा देकर प्रलोभन दे रहा  है। पूछताछ के दौरान उसके खिलाफ सारे सबूत पेश होने के बाद वह पुलिस के सवालों के जवाब देता है। जांच में उसके फर्जीवाड़े का लगातार जानकारी पुलिस से मिल रही है। जांच अभी चल रही है और पूछताछ भी जारी है। 
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.