होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

उत्तराखंड पेपर लीक पर राहुल गांधी का बड़ा हमला: बोले - 'BJP का दूसरा नाम पेपर चोर है'

By LSChunav | Sep 27, 2025

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 के पेपर लीक होने के विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उसे "पेपर चोर" तक कह डाला है। प्रदर्शनकारी छात्रों को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए गांधी ने सत्तारूढ़ पार्टी पर युवाओं के रोजगार की बजाय सत्ता को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट
एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, "आज भाजपा का दूसरा नाम है - पेपर चोर! देश भर में बार-बार हो रहे पेपर लीक ने लाखों मेहनती युवाओं के जीवन और सपनों को बर्बाद कर दिया है। उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी पेपर लीक इसका ताजा उदाहरण है।"
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि लाखों युवाओं ने इस परीक्षा की अथक तैयारी की थी, लेकिन इस गड़बड़ी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मोदी सरकार इस पर आंखें मूंद रही है - क्योंकि उन्हें युवाओं की बेरोज़गारी की कोई चिंता नहीं है..."।  21 सितंबर को सामने आए परीक्षा पेपर लीक के बाद से व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में छात्रों ने न्याय और पारदर्शिता की मांग करते हुए देहरादून के परेड ग्राउंड के बाहर टेंट लगा दिया है। राहुल गांधी के ये शब्द चुनावी राज्य बिहार में एक रैली के दौरान "वोट चोरी" शब्द गढ़ने के बाद आए हैं। उन्होंने बेरोजगारी और "वोट चोरी" को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा युवाओं के लिए रोज़गार पैदा करने की बजाय बेईमानी से सत्ता में बने रहने पर ज़्यादा ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, "युवा सड़कों पर हैं और नारा लगा रहे हैं - 'कागज़ चोर, गद्दी छोड़ो!' यह सिर्फ़ युवाओं की नौकरियों की लड़ाई नहीं है; यह न्याय और लोकतंत्र की लड़ाई है।"
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.