होम
न्यूज़
चुनाव कार्यक्रम
पार्टी को जानें
जनता की राय
राज्य
चुनावी हलचल
CLOSE

यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, जानिए कौन-कौन डाल सकेगा वोट

By LSChunav | Dec 12, 2025

 इस समय देश के बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में सियासी गर्मी देखने को मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश में नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम का जल्द ही ऐलान हो सकता है। लंबे समय से यूपी के बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिस पल का इंतजार था, वो घड़ी आने वाली है। जब यूपी को नए बीजेपी का अध्यक्ष बनेगा, जिसके चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ चुकी है। 13 दिसंबर को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में, दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होगा और अगले दिन 14 दिसंबर को यूपी बीजेपी को अपना नया सेनापति मिल जाएगा। मौजूदा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है। 

यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए कौन डाल सकेगा वोट?

14 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए संगठन की तरफ से वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट में कुल 464 वोटर शामिल हैं, जिनमें विधानसभा के 26 सदस्य, लोकसभा के 5 सदस्य, विधान परिषद के 8 सदस्य और 425 प्रांतीय परिषद के सदस्य और जिलाध्यक्ष वोट डालेंगे।

वोटर लिस्ट जारी हुई है

इस शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। बता दें कि, इसमें कुल 5 लोकसभा सांसदों को वोट वोटर बनाया गया है। इस वोटर लिस्ट में शामिल है इन लोगों का नाम,  ये हैं सांसद डॉ. महेश शर्मा, सत्यपाल सिंह बघेल, देवेंद्र सिंह भोले, कमलेश पासवान और डॉ. विनोद कुमार बिंद। आपको बता दें कि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में जो वोटर लिस्ट जारी की गई है उसमें MLC विजय बहादुर पाठक, अरुण पाठक, अशोक कटियार, अश्वनी त्यागी, कुंवर महाराज सिंह, प्रांशु दत्त द्विवेदी, तारिक मंसूर और पदम् सेन चौधरी को भी वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.