Ladakh News: लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल चुनाव में उतरे 89 प्रत्याशी, इस बार AAP ने भी ठोका दावा

LSChunav     Aug 29, 2023
शेयर करें:   
Ladakh News: लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल चुनाव में उतरे 89 प्रत्याशी, इस बार AAP ने भी ठोका दावा

अनुच्छेद 370 हटने के बाद लद्दाख में पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। बता दें कि लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल के चुनाव में 89 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इस दौरान बीजेपी, आप और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद लद्दाख में पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। बता दें कि लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद कारगिल के चुनाव में 89 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। चुनावी मैदान में बीजेपी के 17, कांग्रेस पार्टी के 21 और आम केजरीवाल के 4 प्रत्याशी उतरे हैं। वहीं सबसे अधिक 47 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।


हालांकि हर चुनाव चिह्न आवंटित न किए जाने के कारण नेकां के प्रत्याशी भी निर्दल की श्रेणी में हैं। 30 सदस्यीय परिषद की 26 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। इस चुनाव के लिए 278 बूथ बनाए गए हैं। जिनमें से चार सीटों पर मनोनयन होगा। वहीं नाम वापसी के बाद चुनाव अधिकारी तथा डीएम की तरफ से 26 सीटों के प्रत्याशियों तथा उनके चुनाव चिह्न जारी किए गए।