महाराष्ट्र में सीएम शपथ ग्रहण में 'एक हैं तो सेफ हैं' वाली टी शर्ट पहन पहुंचें BJP कार्यकर्ता, महायुति में एकता दिखी

दिव्यांशी भदौरिया     Dec 04, 2024
शेयर करें:   
महाराष्ट्र में सीएम शपथ ग्रहण में एक हैं तो सेफ हैं वाली टी शर्ट पहन पहुंचें BJP कार्यकर्ता, महायुति में एकता दिखी

महाराष्ट्र में आज मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह है। आज मुख्यमंत्री के नाम से भी पर्दा उठ जाएगा और किस को कौन-सा मंत्री का पद मिलने वाला है। शपथ समारोह में महायुति के हजारों कार्यकर्ता 'एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे' का स्लोगन लिखा हुआ टी-शर्ट पहनेंगे। पीएम मोदी ने इस नारे की ताकत का ज्रिक किया था। इस बीच देवेंद्र फडणवीस को फिर से मुख्यमंत्री बनने की संभावना है।

आज महाराष्ट्र के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हजारों कार्यकर्ता 'एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे' का स्लोगन लिखा हुआ टी-शर्ट पहनेंगे। बता दें कि, महायुति के सभी कार्यकर्ता यह टी-शर्ट पहनकर शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने धुले में 'एक हैं तो सेफ हैं', का नारा दिया था। 

चुनाव के दौरान खूब चला पीएम मोदी का दिया नारा


बीजेपी पार्टी के मुख्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि महाराष्ट्र चुनाव और विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में विभाजवाली नीति, नकारात्मक वाली राजनीति और वंशवाद की हार हुई है। महाराष्ट्र के लोगों ने स्थिरता के लिए मतदान किया है और अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करने वालों को सबक सिखाया है। महाराष्ट्र में एकता का संदेश मिला है और एक हैं तो सेफ हैं के नारे को सपोर्ट मिला है।


आठवले दे चुके ये संकेत


 बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा। अब ऐसे में सीएम कौन होगा, इसका निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को है। इस दौरान आठवले ने कहा कि मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस का नाम का ऐलान होगा। उनको मुख्यमंत्री पद का और उप मुख्यमंत्री पद का अच्छा एक्सीपिरियंस है। सभी विधायकों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। बुधवार को फडणवीस का नाम की घोषणा हो सकती है।


इससे पहले एकनाथ शिंदे भी मीडिया से कह चुके है कि उन्हें भाजपा का सीएम मंजूर है। इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। सरकार के गठन में वह बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय को अंतिम मानेंगे।