बिहार चुनाव रणनीति पर CWC का मंथन: 'वोट चोरी' के आरोप से कांग्रेस ने BJP पर साधा करारा निशाना

दिव्यांशी भदौरिया     Sep 24, 2025
शेयर करें:   
बिहार चुनाव रणनीति पर CWC का मंथन: वोट चोरी के आरोप से कांग्रेस ने BJP पर साधा करारा निशाना

बिहार में कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को मजबूत करने में लगी है। आजादी के बाद से पटना में पहली बार आयोजित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दौरान पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे केंद्र सरकार पर नाराज होते नजर आएं। आज पटना में कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक सीट बंटवारे पर बातचीत, राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ उनके नए अभियान के बीच हो रही है।

 आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी पटना में  बैठक कर रही है।  पार्टी की पहली कार्यसमिति की बैठक हो रही है, जिसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा और कथित "वोट चोरी" को लेकर भाजपा पर हमला तेज किया जाएगा। विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, पार्टी के मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल के नेता भाग ले रहे हैं।

 बैठक में भाजपा पर वोट चोरी आरोप पर दबाब बनाया

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विचार-विमर्श बिहार, विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के अभियान के खाके, भविष्य के चुनावों की तैयारी और भाजपा पर "वोट चोरी" को लेकर दबाव बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी से इस मुद्दे पर एक कड़ा संदेश भेजने की उम्मीद है, साथ ही राज्य में मतदाता सूची के चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ भी संदेश देने की उम्मीद है। यह बैठक महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर बातचीत के बीच हो रही है और "वोट चोरी" के खिलाफ राहुल गांधी की "मतदाता अधिकार यात्रा" और संशोधन अभियान के बाद हो रही है, जिसके बारे में पार्टी का कहना है कि इसने बिहार में उसके कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। यह बैठक इस मुद्दे पर राहुल गांधी की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ दिनों बाद हो रही है।


लोकसभा में विपक्ष के नेता ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर "लोकतंत्र को नष्ट करने वालों" को बचाने का आरोप लगाया है। अपने आरोप के समर्थन में, उन्होंने कर्नाटक विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस समर्थकों के वोट व्यवस्थित रूप से हटाए जा रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें “गलत और निराधार” बताया है।