RSS के दफ्तर में पहली बार कोई प्रधानमंत्री जा रहा है, पीएम मोदी और भागवत के बीच होगी बैठक

दिव्यांशी भदौरिया     Mar 18, 2025
शेयर करें:   
 RSS के दफ्तर में पहली बार कोई प्रधानमंत्री जा रहा है, पीएम मोदी और भागवत के बीच होगी बैठक

30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत को नागपुर में एक मंच पर एक साथ नजर आएंगे। राम मंदिर के उद्धाटन के बाद फिर से सार्वजानिक उपस्थिति होगी। इसके साथ दोनों का संयुक्त कार्यक्रम होगा।

मार्च के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर के आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले है। पीएम मोदी के इस दौरे से राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई है। पीएम मोदी की यात्रा हिंदू कैलेंडर के पहले दिन 30 मार्च को जाएंगे। उस दिन, मोदी नागपुर में आरएसएस समर्थित पहल माधव नेत्र अस्पताल की आधारशिला रखने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच शेयर करेंगे, जो 2014 के बाद तीसरा और 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद पहला मौका हो सकता है। यह पहली बार होगा, जब देश का कोई प्रधानमंत्री आरएसएस के हेडक्वॉर्टर में जाएगा। 

आरएसएस से तनाव के बीच दौरा

इतना ही नहीं, मोदी जी रेशमबाग में स्मृति मंदिर भी जाएंगे। प्रधानमंत्री आरआरएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को उनकी जंयती पर श्रद्धाजलि देंगे। वैसे यह मुलाकत जब हो रही है आरआरएस और बीजेपी नेतृत्व के बीच तनाव की अटकलें लगाई जा रही है।

बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम पर होगी चर्चा

कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मुलाकत बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तैयारियों के साथ ही रही है। कहा जा रहा है कि नया अध्यक्ष का चुनाव अप्रैल के पहले हफ्ते तक चुना जा सकता है। वहीं, 18 अप्रैल को बेंगलुरु में राष्ट्रीय परिषद की बैठक कर सकती है। इस बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव पर मुहर लगेगी।