मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता पर इनकम टैक्स का छापा, सोना और कैश के साथ ही घर में 4 मगरमच्छ

दिव्यांशी भदौरिया     Jan 11, 2025
शेयर करें:   
 मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता पर इनकम टैक्स का छापा, सोना और कैश के साथ ही घर में 4 मगरमच्छ

हाल ही में मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक घर में इनकम टैक्स की छापेमारी की है। छोपमारी के दौरान 4 मगरमच्छ भी मिले। वन विभाग ने शुक्रवार को आधिकारियों के सभी मगरमच्छों को अपने कब्जे में ले लिया।

मध्य प्रदेश से एक अजब-गजब खबर सामने आई है। दरअसल, मध्य प्रदेश के सागर में इनकम टैक्स के अधिकारी उस समय हैरान हो गए जब ब्लैक मनी की संपत्ति की तलाश करते हुए उन्हें 4 मगरमच्छ मिले। छापेमारी कारोबारी राजेश केसरवानी से जुड़े ठिकानों पर की गई थी। दावा किया जा रहा है कि जिस घर में मगरमच्छ मिले हैं वह बीजेपी का पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर का है।

135 करोड़ रुपये की चोरी हुई है

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में 155 करोड़ रुपए की कर चोरी का खुलासा हुआ है। उन्होंने 3 करोड़ रुपए नकद के अलावा सोने और चांदी के आभूषण भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में होगी। सूत्रों ने बताया कि श्री केशरवानी, जो श्री राठौर के साथ मिलकर बीड़ी का कारोबार करते थे, ने अकेले 140 करोड़ रुपए की कर चोरी की है और छापेमारी के दौरान इससे संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। वह कंस्ट्रक्शन का कारोबार भी करते थे।

घर के अंदर 4 मगरमच्छ मिलें

हालांकि,  राठौर के घर पर एक आश्चर्य था कि, उनके घर के पास एक छोटे से तालाब में चार मगरमच्छ पाए गए, जिसके बाद वन विभाग को सतर्क कर दिया गया। श्री केशरवानी के घर पर अधिकारियों को कई बेनामी आयातित कारें भी मिलीं, जो केशरवानी परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पंजीकृत नहीं थीं। आयकर विभाग ने परिवहन विभाग से कारों के बारे में जानकारी मांगी है और जांच कर रहा है कि उन्होंने ये कारें कैसे हासिल कीं। सागर जिले के व्यवसायी और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राठौर 2013 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे और जिला प्रमुख पद के लिए भी प्रबल दावेदार थे। उनके पिता हरनाम सिंह राठौर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री थे।