सिद्धारमैया का बयान, 'हाईकमान का फैसला सर्वोपरि'; कर्नाटक CM की कुर्सी पर खींचतान जारी, अटकलों का बाजार गर्म

दिव्यांशी भदौरिया     Nov 24, 2025
शेयर करें:   
सिद्धारमैया का बयान, हाईकमान का फैसला सर्वोपरि; कर्नाटक CM की कुर्सी पर खींचतान जारी, अटकलों का बाजार गर्म

कर्नाटक कांग्रेस में सीएम पद को लेकर अटकलें तेज, मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाईकमान के फैसले को अंतिम बताया, वहीं बीजेपी ने 'हाईकमान' पर सवाल उठाए और गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सीएम बनने की इच्छा जताई।

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार में आपसी खींचातानी चल रही है। मुख्यमंत्री बदलने के अटकलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि इस मामले में निर्णय पार्टी हाईकमान ही करेगा और इस पर वह कुछ नहीं कहना चाहते हैं। उन्होंने यह टिप्पणी सीएम सिद्धारमैया से शनिवार को हुई उनकी 1 घंटे से अधिक बैठक के बाद की है।


खड़गे ने क्या कहा


खड़गे ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया कहा- जो भी होगा, हाईकमान करेगा। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। वहीं, खड़गे के बयान पर बीजेपी विधायक सुरेश कुमार ने X पर लिखा- अगर कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष हाईकमान नहीं है, तो कौन है?


दूसरी तरफ, कर्नाटक के गृह मंत्री जी.परमेश्वर ने संकेत दिया कि अगर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन होता है तो वे भी सीएम पद की रेस में है। इस बीच, हाईकमान से सीएम बदलने पर चर्चा नहीं हुई, न ही कांग्रेस विधायक दल में इस पर विचार हुआ।


क्या बोले सिद्धारमैया


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को चिक्काबल्लापुर में सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों पर कहा- डीके शिवकुमार और मुझे , पार्ची हाईकामन के फैसले का पालन करना चाहिए। 


सिद्धारमैया बोले- जब हाईकमान ने पांच महीने पहले बैठक की थी, तो उन्होंने कैबिनेट में फेरबदल का निर्देश दिया था। मैंने उनसे कहा था कि हम ढाई साल पूरे होने के बाद ऐसा करेंगे। अब, हमे जो भी निर्देश दिए जाएंगे, उसके अनुसार काम करेंगे।

 

कांग्रेस में अंदरुनी कलह की अटकलें


काफी समय से कर्नाटक में नेतृत्व बदलने की अटकलें सामने आ रही है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे। इतना ही नहीं, कई विधायकों ने कैबिनेट मंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है, जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज मच गई थी। लेकिन, अब सिद्धामैया ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।


21 नवंबर को शिवकुमार ने खारिज की सीएम पद से जुड़ी अटकलें


बता दें कि, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने 21 नवंबर को मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया था। शिवकुमार ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया था कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। सीएम और मैंने, दोनों ने बार-बार कहा है कि हम हाईकमान की बात मानते हैं।