UGC का 'काला कानून' नहीं मंजूर! Lucknow University में छात्रों का हल्ला बोल, Rollback की मांग

दिव्यांशी भदौरिया     Jan 27, 2026
शेयर करें:   
UGC का काला कानून नहीं मंजूर! Lucknow University में छात्रों का हल्ला बोल, Rollback की मांग

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों ने यूजीसी के नए 'इक्विटी रेगुलेशन 2026' के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, जिसे वे 'काला कानून' बताकर तत्काल वापस लेने की मांग कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन उस नियम के खिलाफ है जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा में जातिगत भेदभाव को रोकना है।

इस समय लखनऊ विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियम के विरोध में प्रदर्शन किया। छात्र नेता जातिन शुक्ला, शशि प्रकाश मिश्रा और रिशेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में छात्रों ने विवि के द्वार संख्या एक के बाहर स्टूडेंट्स यूजीसी एक्ट 2026 के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर छात्रों में यूजीसी रोलबैक के नारे लगाए। छात्रों ने आरोप लगाया है कि यह यूजीसी का काला कानून है। छात्रों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार इसे वापिस नहीं लेगी, हम लोग पीछे हटने वाले नहीं है। इस दौरान पुलिस छात्रों को मनाने में लगे हुए, लेकिन स्टूडेंट्स अपनी मांग पर अड़े रहे।


 यूजीसी का नया नियम क्या है? 


13 जनवरी 2026 को यूजीसी का नया नियम लागू किया, जिसका नाम प्रमोशन ऑफ इक्विटी ऑफ इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस रेगुलेशन्स 2026 है। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जातिगत भेदभाव और असमानता को रोकना बताया गया। इसके पीछे कारण पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों और जनजातियों के खिलाफ शिकायतों में 2020  से 2025 के बीच 100 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि बताया गया है। इसके अतिरिक्त रोहित वेमुला और पायल तड़वी जैसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों को ध्यान में रखते हुए यह नियम बनाया गया। 


यूपी कॉलेज में यूजीसी के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन


इतना ही नहीं, वाराणसी में यूपी कॉलेज में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) के निर्णयों के विरोध में छात्रों प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने एकजुट होकर विरोध मार्च निकाला और पूरे परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण और सांस्कृतिक स्वरुप दिया है।