Maharashtra Politics में बड़ा ट्विस्ट! सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण पर बोले Sharad Pawar- मुझे जानकारी नहीं.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की अटकलों ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है, लेकिन शरद पवार ने इस पर अनभिज्ञता जताकर सस्पेंस गहरा दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी के फैसले का समर्थन करने की बात कही है, जिससे अब सारी निगाहें एनसीपी विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक और दुख निधन के बाद राज्य में राजनीति में सत्ता के लेकर काफी हलचल मची हुई। अभी तक यह अटकलें लगाई जा रही है कि अजित पवार की जगह सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम की कुर्सी संभाल सकती हैं। चर्चाएं तेज है कि दिवंगत उपमुख्यमंत्री के स्थान पर उनकी पत्नी सुनेत्रा को नया डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब उनके चाचा और राकांपा ( शरद चंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते नजर आए हैं। अजित पवार के चाचा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि इन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। आपको बताते चलें कि, बुधवार को एक विमान हादसे में अजित पवार की मौत हो गई है। जिसके बाद काफी चर्चाएं हो रही हैं कि उनके भतीजे की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी।
क्या बोले शरद पवार?
शरद पवार ने कहा- "मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनकी पार्टी ने फैसला किया होगा... मैंने आज अखबार में देखा: प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे जैसे कुछ नाम हैं जिन्होंने कुछ फैसले लेने की पहल की है। मेरी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है... मुझे यह भी नहीं पता कि ऐसा हो रहा है या नहीं।"
गौरतलब है कि शरद पवार के परिवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के सुनेत्रा पवार के फैसले के बारे में पता नहीं था। पिछले चार महीनों से अजित पवार और जयंत पाटिल के नेतृत्व में एनसीपी के दोनों गुटों के विलय की बातचीत चल रही थी, लेकिन शरद पवार ने कहा कि उनके भतीजे की मौत के बाद इस प्रक्रिया को रोक दिया है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
इस दौरान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि महायुति गठबंधन खाली उपमुख्यमंत्री पद पर एनसीपी के फैसले का समर्थन करेगा। फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, "यह फैसला एनसीपी लेगी। वे जो भी फैसला लेंगे, हम उसका समर्थन करेंगे। हम अजित पवार के परिवार और एनसीपी के साथ खड़े हैं।"
आगे की राह
महाराष्ट्र की राजनीतिक गलियारें में यह चर्चा चल रही है कि राकांपा (अजित पवार गुट) अपनी विरासत और राजनैतिक पकड़ बनाएं रखने के लिए सुनेत्रा पवार को आगे कर रही है। हालांकि, शरद पवार की यह कहना उन्हें कोई जानकारी नहीं, इस संकेत यही है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच फिलहाल इस नियुक्ति को लेकर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है। आज बैठक होने वाली है कि राकांपा विधायक दल की बैठक के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि सुनेत्रा पवार को कब शपथ लेंगी।



