Rajasthan Divas: राजस्थान दिवस के मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा 10 हजार करोड़ की सौगात देंगे

राजस्थान में राजस्थान दिवस का महोत्सव भीलवाड़ा में चल रहा है। इस महोत्सव के चौथे दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर नई योजनाओं के दिशा-निर्देश और एप लॉन्च की घोषणा की गई।
राजस्थान की तरफ से राजस्थान दिवस को मनाया जा रहा है। इस साप्ताहिक महोत्सव के चौथे दिन सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थानवासियों के लिए 10 हजार करोड़ रुपये विकास कार्यों की सौगात देंगे। आज के दिन यानी के 28 मार्च, शुक्रवार को भीलवड़ा में मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यांस करेंगे।
10 हजार करोड़ रुपये विकास कार्यों का लोकापर्ण करेंगे
भीलवड़ा में सीएम भजनलाल शर्मा 10 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में डेलीगेशन, आदेश, फायर एनओसी प्रक्रिया के सरलीकरण, नए जिलों में डीएमएफटी गठन, हरित अरावलली विकास परियोजना और अन्नापूर्णा भंडार योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। हर एक जिले की पंचगौरव बुकलेट का भी विमोचन होगा।
श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की
राजस्थान दिवस महोत्सव के तीसरे दिन के मौके पर मुख्यमंत्री ने 92 हजार से अधिक निर्माष श्रमिकों को 100 करोड़ की राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की। इसके अतिरिक्त, स्वामित्व योजना में 20 हजार पट्टे वितारित किए गए और माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक प्रदान किए गए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना का आगाज
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस साल के बजट में 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना' की शुरुआत की है। इस योजना के चलते 5 हजार गांवों में सभी बीपीएल परिवारों को एपीएल बनाया जाएगा। इस योजना के तहत 300 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।
किसानों और दिव्यांगजनों के लिए योजनाएं
इस कार्यक्रम में सीएम ने दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हील चेयर और असिस्टिव डिवाइस वितरित की। इसके साथ ही बुजुर्ग, विधवा, एकल नारी, दिव्यांग व्यक्तियों और लघु एवं सीमांत किसानों को दी जाने वाली पेंशन 1,250 रुपये प्रति माह कर दी है।
इन 8 नई योजनाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 8 नई योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। ये योजना इस प्रकार हैं-
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना
- गुरु गोलवलकर आशान्वित ब्लॉक विकास योजना
- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (150 यूनिट मुफ्त बिजली)
दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर नीति 2025
दादूदयाल घुमंतू सशक्तीकरण योजना
नेत्र वाउचर योजना
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मां) का नया पैकेज
विधायक जनसुनवाई केंद्र की स्थापना