अदनान सामी पर धोखाधड़ी का आरोप, ग्वालियर कोर्ट ने इंदरगंज पुलिस से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

दिव्यांशी भदौरिया     Oct 28, 2025
शेयर करें:   
अदनान सामी पर धोखाधड़ी का आरोप, ग्वालियर कोर्ट ने इंदरगंज पुलिस से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

फेमस सिंगर अदनान सामी धोखाधड़ी के आरोप में फंस गए हैं, जिस पर ग्वालियर कोर्ट ने संज्ञान लिया है। लावन्या सक्सेना ने 2022 में एक संगीत कार्यक्रम के लिए उनकी टीम को बुक कर 17.62 लाख रुपये एडवांस दिए थे, लेकिन कार्यक्रम रद्द होने पर राशि वापस नहीं की गई। इंदरगंज पुलिस से कार्रवाई न मिलने पर पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

पाकिस्तान को छोड़ भारतीय नागरिकता अपनाने वाले फेमस सिंगर अदनान सामी पर धोखाधड़ी के आरोप लग चुके हैं। सिंगर अब मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। अदनाम के खिलाफ 17.62 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा है और यह मामला ग्वालियर का है। इस मामले को लेकर न्यायालय में एक शिकायत दर्ज की गई है। जब पुलिस के द्वारा कोई सुनवाई नहीं, तब पीड़ित पक्ष ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहीं, कोर्ट ने इस मामले में इंदरगंज थाना पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट की मांग की है।

अदनान सामी पर लगे धोखाधड़ी के आरोप

आपको बता दें कि, वर्ष 2022 का मामला अब क्यों सामने आया है। लावन्या सक्सेना ने एक संगीत कार्यक्रम के लिए अदनान सामी की टीम को 33 लाख रुपये में बुक किया था। कार्यक्रम 27 सितंबर 2022 को होना था। अधिवक्ता अवधेश सिंह तोमर के अनुसार, लावन्या ने 17.62 लाख रुपये एडवांस दिए थे। बाकी राशि कार्यक्रम के बाद देना तय हुआ था। कुछ ही दिन बाद सिंगर की टीम ने कार्यक्रम को अचानक ही रद्द कर दिया और बाद में आयोजन करने की बात कही। जब लावन्या ने एडवांस के तौर पर दी गई रकम वापस मांगी तो गायक की टीम ने देने से इनकार कर दिया था। बाद में लावन्या ने इस मामले को लेकर इंदरगंज थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया वहां से भी निराशा मिली। जिसके बाद जिला न्यायालय में शिकायत दर्ज की ।